• img-fluid

    पाकिस्तानी एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बुराई करती नजर आई, इस बॉलीवुड स्टार के बर्ताव की हुईं फैन

  • May 02, 2024

    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड (Bollywood)में जब तक पाकिस्तानी कलाकारों (pakistani artists)के लिए रास्ते खुले थे, तब तक कई पाकिस्तानी स्टार्स (pakistani stars)ने भारतीय सितारों(indian stars) के साथ काम किया। जहां ज्यादातर आज भी इंडियन स्टार्स के साथ अपना तजुर्बा फक्र से बताते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी जिनका अनुभव अच्छा नहीं रहा और उन्होंने खराब बर्ताव को लेकर शिकायत की। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मरीहा सफदर ने अक्षय कुमार और बोमन ईरानी के साथ फिल्म Housefull 3 में काम किया था। महीना ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बॉलीवुड में काम करने को लेकर अपना तजुर्बा बताया।

    बॉलीवुस स्टार्स की फैन हो गईं सफदर

    मरीहा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के रूड और जलनखोर बर्ताव को लेकर शिकायत की। कम लोग जानते हैं कि मरीहा एक वेल क्वालिफाइड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने ‘एक्टिंग स्कूल ऑफ लंदन’ से पढ़ाई की है। वह अपना पैशन पूरा करने के लिए पाकिस्तान वापस लौट आई थीं। फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘तमाशा’ और ‘कैसी औरत हूं मैं’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

    मरीहा ने की नरगिस की जमकर बुराई

    समा टीवी के पॉपुलर शो गपशप में बातचीत के दौरान मरीहा ने बॉलीवुड सितारों की तारीफ की और बताया कि कैसे सभी लोगों ने उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखा। उन्होंने अक्षय कुमार और बोमन ईरानी की खासतौर पर तारीफ की। मरीहा ने बताया कि कैसे नए कलाकारों के साथ नरगिस फाखरी का रवैया बहुत रूखा था। उन्होंने कहा कि नरगिस अपने बारे में कुछ ज्यादा ही सोच रही थीं कि उन्हें दूसरों की बिलकुल परवाह नहीं थी। मरीहा ने ‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस नरगिस को ‘रूड’ और ‘जेलस’ कहा।


    पाकिस्तानी थे नरगिस फाखरी के पिता

    बता दें कि एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में नरगिस फाखरी ने बताया था कि उनके दिवंगत पिता पाकिस्तानी थे और उनकी मां चेक रिपब्लिक से थीं। नरगिस ने बताया था कि उनके माता-पिता की मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई थी और दोनों को वहीं पर प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। मालूम हो कि नरगिस फाखरी और रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थी।

    Share:

    Godrej: ताला-चाबी से शुरुआत... फिर अंग्रेजों के लिए बनाई तिजोरी, ऐसा रहा चांद तक पहुंचने का सफर

    Thu May 2 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। गोदरेज (Godrej) का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है, ये नाम सुनते ही जेहन में सबसे पहले तिजोरी और अलमारी (Safe and cupboard) आने लगता है. ऐसा हो भी क्यों ना इस कारोबारी ग्रुप (Godrej Group) ने शुरुआत ही लोगों के सामान की सुरक्षा के मद्देनजर ताला और चाबी (lock […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved