मुंबई। साल 2024 में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज हीरामंडी (Hiramandi) रिलीज हुई थी। इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला। संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में बॉलीवुड की तमाम बेहतरीन हिरोइनों ने काम किया। पर क्या आप जानते हैं हीरामंडी (Hiramandi) में 15 साल पहले एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को रोल ऑफर हुआ था। शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) को संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी में रोल ऑफर किया था। हालांकि, उस वक्त राजनीति में कुछ समस्याओं की वजह से वो इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर पाई थीं।
दोस्त की शादी की वजह से मिला हीरामंडी में रोल
बीबीसी एसियन नेटवर्क से खास बातचीत में माहिरा खान ने बताया कि हीरामंडी में कास्ट करने के लिए संजय लीला भंसाली एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस तलाश रहे थे। उस वक्त माहिरा खान की एक दोस्त ने माहिरा खान के नाम का सुझाव दिया था। माहिरा खान ने बताया, “मैं संजय लीला भंसाली को बहुत पसंद करती हूं और मैं उनके काम की सबसे बड़ी फैन रही हूं। 15 साल पहले, मैं अपनी दोस्त की शादी में पहुंची थी, वो एक भारतीय लड़के से शादी कर रही थी। हम बॉम्बे में थे और वो (संजय लीला भंसाली) पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे।” माहिरा खान ने आगे बताया कि मुंबई से मेरी दोस्त पाकिस्तान आई थी। वो अपने लिए शादी का रिजवान बेग का डिजाइन किया शादी का जोड़ा लेने आई थी। मोइन बेग वहां थे। उन्होंने कहा था कि वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस तलाश रहे हैं। तब उनकी दोस्त शारमीन ने माहिरा का नाम लिया था।
View this post on Instagram
जब स्टूडियो पहुंचीं माहिरा
इसके बाद, माहिरा खान की मोइन बेग से मुलाकात हुई। वो स्टूडियो में प्लेन व्हाइट सलवार कमीज में पहुंची थीं। उन्होंने कहा, “एक व्यक्ति मुझे वहां देख रहा था। करीब आधे घंटे बाद उसने पूछा कि क्या आर मधुबाला हैं? मैनें कहां हां। तब उन्होंने पूछा कि क्या मैं एक भारतीय फिल्म करना चाहूंगी? मैनें कहा हां, शाहरुख खान के साथ। इसके बाद, उन्होंने कहा कि आप भारत आ रही हैं, मैं आपको संजय लीला भंसाली से मिलवाना चाहता हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved