मुंबई ! पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Haniya Aamir) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी (Terrorist) हमले पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन किस देश का नागरिक है। मानवता को सबसे ऊपर रखना चाहिए। उन्होंने ये भी लिखा कि दर्द, दुख और उम्मीद में हम एक हैं।
हानिया का पूरा पोस्ट
हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने लिखा, “किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल ही में हुई घटना से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदना है। दर्द में, दुख में और उम्मीद में- हम एक हैं। जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनकाे नहीं होता है, हम सबको होता है। चाहे हम कहीं से भी आए हों, दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा मानवता को सबसे ऊपर रखना चाहिए।”
इन सेलेब्स ने भी जताया दुख
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार जैसे शाहरुख खान, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, सलमान खान, करीना कपूर खान, ईशान खट्टर, करीना कपूर, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, संजय दत्त, रवीना टंडन आदि ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस घटना की निंदा की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved