img-fluid

शादी से मुकरा पाकिस्तानी एक्टर, राखी सावंत का टूटा दिल

January 31, 2025

मुंबई। राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी तीसरी शादी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान (Pakistani actor Dodi Khan) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था। इतना ही नहीं, राखी ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि वह डोडी खान से शादी करने वाली हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी शादी पाकिस्तान में होगी और रिसेप्शन इंडिया में होगा। हालांकि, अब डोडी ने राखी को फ्रेंड जोन कर दिया है।

क्यों किया था राखी को प्रपोज?
पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डोडी खान ने कहा, “सलाम वालेकुम हिंदुस्‍थान पाकिस्तान, मैं डोडी खान। कुछ दिन पहले आपने मेरे सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था जिसमें मैंने राखी सावंत को प्रपोज किया था। बिलकुल ठीक देखा था आपने। मैंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज इसलिए किया था क्योंकि मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं।

मैंने जब से उनको जाना है मुझे एक खुदा से मोहब्बत करने वाला इंसान उनके अंदर नजर आ रहा है। उन्होंने बहुत कष्ट देखे हैं। उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। उनकी जिंदगी में एक शक्स आया, लेकिन आप सब जानते हैं कि उसने क्या किया। राखी ने उसके लिए इस्लाम काबुल किया, उमरा किया, फातिमा नाम रख लिया, माशाल्लाह बहुत बड़ी बात है ये। मुझे अच्छा लगा इसलिए मैंने प्रपोज किया।”




अब शादी क्यों नहीं करनी है?

डोडी ने आगे कहा, “लेकिन मेरा ख्याल ये है कि लोगों को हमारा रिश्ता स्वीकार नहीं क्योंकि जितने मुझे मैसेज और वीडियोज आए हैं उतना तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। तो राखी जी, आप मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं, बहुत प्यारी दोस्त हैं, आप हमेशा रहेंगी। डोडी खान की दुल्हन तो नहीं बन पाएंगी, लेकिन पाकिस्तान की बहू आप जरूर बनेंगी ये मेरा आपसे वादा है। मैं करवाऊंगा आपकी शादी, पाकिस्तान में ही करवाऊंगा। अपने ही किसी भाई से करवाऊंगा।”

राखी का रिएक्शन
डोडी के वीडियो पर राखी ने कमेंट किया है। उन्होंने दिल टूटने वाला और रोने वाला इमोजी बनाया है।

Share:

कॉफी विद करण में हुई थी वीर की डेटिंग लाइफ की चर्चा, बोले...

Fri Jan 31 , 2025
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया (Veer Pahadia) इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स  (SKY Force) को लेकर चर्चा में हैं। वीर ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही वीर पहाड़िया लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने बाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved