img-fluid

पाकिस्‍तान 29 साल से ओलंपिक मेडल के लिए तरस रहा, ब्रॉन्‍ज तक भी नहीं हुआ नसीब

August 06, 2021

नई दिल्‍ली. भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कमाल कर दिया. अभी तक इस ओलंपिक में भारत के खाते में दो सिल्‍वर सहित कुल 5 मेडल आ गए हैं. इस बार हॉकी में भी भारत ने कमाल किया और पुरुष टीम ने ब्रॉन्‍ज मेडल झोली में डाला. अब पूरे देश को कुश्‍ती में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से उम्‍मीद है. दोनों से पूरे देश को गोल्‍ड की उम्‍मीद है. जहां बजरंग सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, वहीं नीरज चोपड़ा 7 अगस्‍त को फाइनल के लिए मैदान पर उतरेंगे. 7 अगस्‍त का इंतजार भारत के साथ साथ पूरे पाकिस्‍तान को भी है.

पाकिस्‍तान की नजर उनके स्‍टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) पर है, जिनसे फाइनल में नीरज को चुनौती मिल सकती है. पाकिस्‍तान को उम्‍मीद है कि अरशद मेडल लाकर उनके 29 साल के इंतजार को खत्‍म करने में सफल होंगे. पाकिस्‍तान 29 सालों से ओलंपिक में कोई मेडल नहीं जीत पाया है. यहां तक कि वो पिछले 29 साल से एक ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए भी तरस रहा है, मगर अब अरशद से उसकी उम्‍मीदें फिर से जग गई है.


पाकिस्‍तान के पास है 10 ओलंपिक मेडल : पाकिस्‍तान के पास 3 गोल्‍ड, 3 सिल्‍वर और 4 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 10 ओलंपिक मेडल है. इनमें से 3 गोल्‍ड, 3 सिल्‍वर और 2 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 8 मेडल हॉकी में जीते, जबकि एक ब्रॉन्‍ज बॉक्सिंग में और एक ब्रॉन्‍ज रेसलिंग में जीते. रेसलिंग में 1960 रोम ओलंपिक में मोहम्‍मद बशीर ने पाकिस्‍तान को पहला व्‍यक्तिगत ओलंपिक मेडल दिलाया था. इसके बाद पाकिस्‍तान को दूसरा व्‍यक्तिगत ओलंपिक मेडल 1988 सियोल ओलंपिक में मुक्‍केबाज हुसैन शाह के दिलवाया.

1992 में पाकिस्‍तान ने जीता था आखिरी मेडल : पाकिस्‍तान ने अपना आखिरी ओलंपिक मेडल 1992 बार्सिलोना ओलंपिक में जीता था. उस ओलंपिक में पाकिस्‍तान ने हॉकी का ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया था. 1992 के बाद से पाकिस्‍तान ने इस ओलंपिक को मिलाकर कुल 7 ओलंपिक में हिस्‍सा लिया, मगर अभी तक एक भी मेडल अपने नाम नहीं कर पाया. पाकिस्‍तान ने पहला ओल‍ंपिक मेडल 1956 मेलबर्न में जीता था. जबकि 1948 में लंदन ओलंपिक में पहली बार हिस्‍सा लिया था.

भारत के पास 33 ओलंपिक मेडल : वहीं अगर भारत की बात करें तो भारत के पास 9 गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 15 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 33 ओलंपिक मेडल है. हॉकी में 8 गोल्‍ड, 1 सिल्‍वर और 3 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 12 मेडल, एथलेटिक्‍स में 2 सिल्‍वर, बैडमिंटन में एक सिल्‍वर और 2 ब्रॉन्‍ज, बॉक्सिंग में 3 ब्रॉन्‍ज, शूटिंग में एक गोल्‍ड, 2 सिल्‍वर और एक ब्रॉन्‍ज, टेनिस में एक ब्रॉन्‍ज, वेटलिफ्टिंग में एक सिल्‍वर और एक ब्रॉन्‍ज और रेसलिंग में एक सिल्‍वर और 4 ब्रॉन्‍ज मेडल है.

Share:

Airtel के ऑफिस इंटरनेट प्लान में मिलेगा 1 Gbps का ब्रॉडबैंड, चेक करें डिटेल्‍स

Fri Aug 6 , 2021
नई दिल्‍ली. टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने एयरटेल ऑफिस इंटरनेट (Airtel Office Internet) प्लान लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि यह प्‍लान छोटे कारोबारियों (Small Traders), एसएमई (SME) और टेक स्टार्ट-अप (Tech Startups) की डिजिटल कनेक्टिविटी जरूरतों को ध्‍यान में रखकर लॉन्‍च किया जा रहा है. एयरटेल ऑफिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved