• img-fluid

    कश्मीर से अनुच्छेद 370 बहाली के लिए पाकिस्‍तान ने लिखी संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी

    August 05, 2021

    इस्लामाबाद। कश्मीर (Kashmir) को लेकर पाकिस्तान(Pakistan) ने एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र(UN) से मदद मांगी है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी (Pakistan’s letter to the United Nations) लिखते हुए कहा है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से बहाल (Article 370 should be reinstated) हो। इस चिट्ठी के माध्यम से पाकिस्तान(Pakistan) ने भारत (India) के खिलाफ एक बार से जहर उगला है।
    बता दें कि भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के दो साल पूरे होने पर पाकिस्तान के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को इस पत्र के माध्यम से जानकारी दी है।



    पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान के अनुसार विदेश मंत्री कुरैशी ने अपने पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि कश्मीर मसले पर आपसी बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत पर बनी हुई है।
    पत्र में कहा गया है कि ऐसा माहौल बनाने के लिए, भारत को जम्मू और कश्मीर में लगाए गए सभी एकतरफा और अवैध नियमों को तत्काल हटाना चाहिए। जिसमें कि जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 को और उसके बाद शुरू किए गए जनसांख्यिकीय परिवर्तनों को रद्द करना भी शामिल है।
    पत्र में लिखा गया है कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए प्रासंगिक यूएनएससी प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के अनुसार जम्मू और कश्मीर विवाद का उचित समाधान आवश्यक है। कुरैशी ने अपने पत्र में कश्मीरियों के अधिकार संबंधित प्रस्तावों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए यूएनएससी को अपने दायित्व को पूरा करने के लिए भी कहा।

    Share:

    प्रशांत किशोर ने कैप्टन अमरिंदर के प्रधान सलाहकार के पद से दिया इस्तीफा

    Thu Aug 5 , 2021
    चंडीगढ़। पिछले कुछ दिनों से पंजाब कि राजनीति मे की बड़े उतार चड़ाव देखने को मिले, इसी बीच एक और खबर आ रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amrinder Singh) के प्रधान सलाहकार के पद से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। प्रशांत किशोर ने अमरिंदर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved