नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार, 3 मई को कराची में खेले गए तीसरे मैच में 26 रन की जीत के साथ 12 साल में न्यूजीलैंड पर अपनी पहली वनडे सीरीज जीत हासिल कर ली है. पाकिस्तान की इस खास जीत में कप्तान बाबर आजम ने भी अपने नाम धांसू रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं. इमाम-उल-हक ने 107 गेंदों में 90 रन बनाए, जबकि बाबर आजम ने अपने 26वें वनडे मैच अर्धशतक जमाया. बाबर ने 62 गेंदों में 54 रन बनाकर पाकिस्तान को 50 ओवरों में छह विकेट पर 287 रन बनाने में मदद की.
बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जब बाबर आजम ने छक्का जड़ा तो अपने नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया. एक छक्का जड़ते ही बाबर आजम पाकिस्तान के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सिक्स जड़ने से पहले इस रिकॉर्ड में बाबर आजम मोहम्मद हफीज की बराबरी पर थे, लेकिन छक्का जड़ते ही वह उनसे आगे निकल गए.
पाकिस्तान के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी:
इमाम उल हक के साथ की शतकीय साझेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया, जब उन्होंने इमाम-उल-हक के साथ सबसे अधिक शतकीय साझेदारियों के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बाबर आजम और इमाम-उल-हक ने मिलकर अपनी 31वीं पारी में नौवीं शतकीय साझेदारी की.
सचिन-गांगुली के नाम है साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
बाबर और इमाम से पहले यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ के नाम 68 पारियों में एक साथ नौ शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड था. मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान का उनकी साझेदारी के लिए औसत 44.69 था जबकि बाबर और इमाम का औसत 73.86 था. सर्वाधिक शतकीय साझेदारियों का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के पास है, जिन्होंने एक साथ 26 शतकीय साझेदारी की थी.
वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं बाबर आजम
बाबर आजम एक और बड़ा विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं. उनके पास वनडे क्रिकेट में 4981 रन हैं. उन्हें मौजूदा सीरीज के अंतिम दो मैचों में केवल 19 रनों की आवश्यकता है. अगर वह 19 रन बना लेते हैं तो वह 5000 वनडे रनों तक पहुंचने वाले सबसे तेज बैटर बन जाएंगे. विश्व रिकॉर्ड वर्तमान में हाशिम अमला के पास है, जिन्होंने 101 पारियों में 5000 वनडे रन बनाए हैं. बाबर आजम के नाम 96 पारियों में 4981 रन हैं.
बता दें कि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने न्यूजीलैंड के लिए 65 रन बनाए, जबकि डेब्यू करने वाले कॉल मैक्कोनी ने 45 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए. न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों की शानदार पारियों के बावजूद टीम 49.1 ओवर में 261 रन बनाकर आउट हो गई. रावलपिंडी में पहले दो मैच क्रमशः पांच और सात विकेट से जीतने वाले पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज के अंतिम दोनों मैच शुक्रवार और रविवार को कराची में खेले जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved