img-fluid

UNSC में अस्थायी सदस्य पाकिस्तान फैलाएगा भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा

January 02, 2025

मुंबई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC ) में पाकिस्तान की आठवीं बार एंट्री ने वैश्विक राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है। 2025-26 के लिए अस्थायी सदस्यता के साथ पाकिस्तान को यह मौका मिला है कि वह इस शक्तिशाली मंच पर अपनी बात रख सके। हालांकि, पाकिस्तान के पास स्थायी सदस्यों की तरह वीटो का अधिकार नहीं होगा, लेकिन भारत के खिलाफ प्रोपेगेडा फैलाने और अंतरराष्ट्रीय (International) मंच पर विवाद खड़ा करने का अवसर इसे जरूर मिल सकता है।

अस्थाई सदस्य के तौर पर पाकिस्तान की एंट्री
पाकिस्तान ने एक जनवरी 2025 से यूएनएससी में अस्थायी सदस्य के तौर पर अपना दो साल का कार्यकाल शुरू किया है। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कहा कि पाकिस्तान वैश्विक चुनौतियों के समाधान में एक सक्रिय और रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एपीपी को दिए बयान में कहा, “सुरक्षा परिषद में हमारी उपस्थिति महसूस की जाएगी।”
पाकिस्तान को 193 सदस्यीय महासभा में 182 वोट मिले, जो आवश्यक 124 वोटों से काफी अधिक थे। इससे पहले पाकिस्तान सात बार यूएनएससी का अस्थायी सदस्य रह चुका है, आखिरी बार यह कार्यकाल 2012-13 में था।



मुनीर अकरम ने कहा कि पाकिस्तान ऐसे समय में सुरक्षा परिषद का सदस्य बना है, जब दुनिया गंभीर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रही है। उन्होंने यूरोप, मध्य पूर्व, और अफ्रीका में जारी संघर्षों, हथियारों की दौड़ और आतंकवाद के बढ़ते खतरे को रेखांकित करते हुए कहा कि पाकिस्तान इन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए जिम्मेदारीपूर्वक भूमिका निभाएगा।

भारत के लिए टेंशन की क्या बात?
हालांकि पाकिस्तान यूएनएससी में जुलाई में इसकी अध्यक्षता करेगा, लेकिन स्थायी सदस्यों की तरह वीटो शक्ति न होने के कारण उसकी शक्तियां सीमित रहेंगी। इसके बावजूद, यह मंच पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अपने दृष्टिकोण को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने का मौका देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत के लिए कूटनीतिक मोर्चे पर एक चुनौती बन सकता है।

वहीं पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक डार ने कहा कि पाकिस्तान का यह कार्यकाल उसके अनुभव और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद, अवैध बल प्रयोग और एकतरफा कार्रवाइयों का विरोध करते हुए शांति स्थापना प्रयासों का समर्थन करेगा। हालांकि, पाकिस्तान के पास सीमित शक्तियां हैं, लेकिन उसका यूएनएससी में प्रवेश भारत के लिए सतर्कता का संकेत है। पाकिस्तान इस मंच पर भारत के खिलाफ अपने एजेंडे को उठाने की पूरी कोशिश करेगा।

Share:

सिडनी टेस्‍ट रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं, जानिए संन्यास की अटकलों पर माइकल क्लार्क क्या बोले

Thu Jan 2 , 2025
नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया (Australia)के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Former captain Michael Clarke)ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Indian Captain Rohit Sharma) ने अपनी शर्तों पर क्रिकेट से संन्यास(Retirement from cricket) लेने का अधिकार हासिल(gain authority) किया है। रोहित ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन पर धीरे-धीरे दबाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved