काबुल। पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से तालिबान (Taliban) को समर्थन नहीं दिया जाएगा लेकिन अफगानिस्तान में स्थायी तौर पर शांति बहाली का लक्ष्य है। यह जानकारी पाकिस्तान की आर्मी के वरिष्ठ अधिकारी ने दिया। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार (Major General Babar Iftikhar) ने कहा, ‘अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात अब 90 के दशक वाले नहीं रहे और यहां के बुनियादी ढांचा को आसानी से नहीं हिलाया जा सकता है और अब पाकिस्तान भी बदल गया है।’ अफगानिस्तान से सेना की वापसी पर उन्होंने कहा, ‘तालिबान के लिए यह असंभव है कि वह दोबारा काबुल पर कब्जा करे और पाकिस्तान इसमें सहयोग करेगा। ऐसा नहीं हो रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि अफगान नेताओं ने स्वीकार किया है कि अफगानिस्तान में शांति के लिए पाकिस्तान ने काफी प्रयास किया है।’ जनरल इफ्तिखार ने कहा कि देश का भविष्य तय करना अफगानिस्तान की सरकार और वहां की जनता के हाथ है। उन्होंने कहा, ‘ अफगानिस्तान में लंबे समय तक के लिए शांति हमारी चाहत है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान सरकार की नीति पड़ोसी देशों में शांति स्थापित करना है।’ बता दें कि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार (Afghan Government) के बीच कतर (Qatar) में शांति वार्ता (Peace Talks) दोबारा शुरू हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved