इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएलएन के मुखिया नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि वह पाकिस्तान में दोहरी जवाबदेही पर चुप नहीं रहेंगे।
वर्चुअल माध्यम से उन्होंने अपनी पार्टी मीटिंग को संबोधित करते हुए यह कहा कि नवाज शरीफ ऐसा नहीं है जो कि पाकिस्तान में दोहरी जवाबदेही को जानते हुए भी चुप रहे।
हालांकि पाकिस्तान कि अभी जो स्थिति है, उसके लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराना चाहिए लेकिन उससे ज्यादा वह जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनको सत्ता तक पहुंचाया।
शरीफ के इस बयान के प्रतिक्रिया में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने गुरुवार को भगोड़ों और घोषित आरोपितों के किसी भी तरह के बयान, साक्षात्कार और लोगों के संबोधन के प्रसारण और पुनः प्रसारण पर रोक लगा दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved