• img-fluid

    हथियार बढ़ाने की कोशिश में पाकिस्‍तान, बेल्जियम से खरीदेगा 50 साल पुराने मिलिट्री विमान

  • July 04, 2022

    नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के हाल बेहाल हैं, लेकिन भारत को टक्कर देने का सपना सजाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. वह भारत से भविष्य की जंग लड़ने के लिए अपने आपको तैयार करता रहता है. इस तैयारी में चीन और तुर्की तो नए हथियारों से उसकी मदद करते ही रहे हैं, अब आर्थिक मंदी से गुजर रहा पाकिस्तान दूसरे देशों में रिटायर हो चुके विमान खरीदने में जुटा है. रिपोर्ट्स से मुताबिक, पाकिस्तान बेल्जियम (Belgium) से 50 साल पुराने टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (transport aircraft) खरीद रहा है.

    पाकिस्तान अपने मौजूदा टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की फ्लीट को बढ़ाने के लिए ये विमान खरीदने की तैयारी में है. खबरें बताती हैं कि साल 2019 से पाकिस्तान बेल्जियम से इन विमानों को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा था. ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के पास अभी कोई टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्रफ्ट नहीं है. अमेरिका (America) ने उसे C-130 हर्क्यूलिस विमान दिए हैं. पाकिस्तान 1962 से ही C-130 के अलग वेरियंट का इस्तेमाल कर रहा है. फिलहाल पाकिस्तान के पास ऐसे 5 विमान हैं. वह C-130B और 11 C-130 E का इस्तेमाल कर रहा है.



    पाकिस्तान इन्हीं 16 टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्रफ्ट की फ्लीट को बढ़ाने के लिए 8 एयरक्राफ्ट खरीदने की तैयारी कर चुका है. पाकिस्तान ने साल 2014 में अपने C-130 की फ्लीट को अपग्रेड भी कराया था. इस अपग्रेडेशन में एवियॉनिक्स, इंजन मैनेजमेंट, मैकेनिकल अपग्रेड, कार्गो डिलीवरी सिस्टम इंस्टॉलेशन जैसे काम कराए गए थे. इस अपग्रेड के बाद विमानों की उम्र 10 से 15 साल और बढ़ जाती है.

    पाकिस्तान अब बेल्जियम से लिए जा रहे इन विमानों को अपग्रेड कराकर देश में इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेल्जियम ने अमेरिका से 12 C-130 H विमान 70 के दशक के शुरुआत में खरीदे थे, जो 1972-73 में बेल्जियम को डिलीवर किए गए. तब से लेकर 2021 तक ये शान से बेल्जियम वायुसेना में अपनी सेवाएं देते रहे. सेना से रिटायर होने से पहले ही पाकिस्तान ने इन एयरक्राफ्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी.

    अगर C-130 विमानों की क्षमता की बात करें तो ये 42 हजार पाउंड पे-लोड अपने साथ ले जा सकता है. इसकी अधिकतम रेंज 3800 किलोमीटर है. ये विमान 92 यात्रियों या 62 एयरबॉर्न ट्रुप को किसी भी ऑपरेशन में ले जा सकता है. इस एयरक्राफ्ट की एक ख़ास बात ये भी है कि ये छोटे से रनवे पर लैंड भी हो सकता है और टेकऑफ भी कर सकता है. बता दें कि भारतीय वायुसेना भी C-130-J सुपर हर्क्यूलिस टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इस्तेमाल कर रहा है. ये इस वक्त का सबसे आधुनिक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान है.

    Share:

    इस देश में तरबूज और लहसुन के बदले मिल रहा घर, खरीद रहे लोग

    Mon Jul 4 , 2022
    नई दिल्ली। अकसर ऐसा देखा जाता है कि घरों को खरीदने के लिए लोग जीवन भर की जमा पूंजी लगा देते हैं। लेकिन यह चौंकाने वाली बात होगी कि तरबूज और लहसुन जैसी चीजों के बदले घर मिल जाए। यह इन दिनों चीन में हो रहा है। इसका कारण यह है कि चीन के बाजारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved