img-fluid

पाक से भारत आई हथियारों की दो खेप गायब, तीन हिंदूवादी नेताओं समेत पांच लोग की हत्‍या की साजिश का शक

November 01, 2022

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आई हथियार (Weapon) की दो खेप गायब हैं। इन खेपों में बड़े हथियार आए हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) पहले ही सूचना दे दी थी। अब देश की खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) समेत पंजाब पुलिस इन खेप को तलाश कर रही है। ये खुलासा दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में मौजूद पाकिस्तान समर्थित आतंकी लखविंदर उर्फ लांडा और हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के चार शॉर्प शूटर ने किया है। दूसरी तरफ रिंदा व लांडा दिल्ली के दो हिंदूवादी नेता व पंजाब के एक हिंदूवादी नेता समेत पांच लोगों की हत्या करवाना चाहते हैं। इन हत्याओं के लिए शूटरों के पास भारी मात्रा में हथियार पहुंचाए जा चुके हैं।


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में इंस्पेक्टर विवेक दहिया व इंस्पेक्टर निशांत की टीम ने रिंदा व लांडा के साथ शार्पशूटर लखविंदर उर्फ मतरू, गुरजीत उर्फ गुरी, पाकिस्तान बॉर्डर से हथियारों की खेप लाने वाले हरमेंदर सिंह और सुखदेव उर्फ सुखा को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पांच हैंडग्रेनेड, एमपी-5, पंप एक्शन गन व एके-47 जैसे हथियार बरामद किए गए थे। पूछताछ में इन लोगों ने खुलासा किया है कि इनके पास से बरामद हथियार दो ड्रोन से पाकिस्तान से आए थे। इन्हें बोला गया था कि ड्रोन से इम्पोर्टेंट सामान भेज रहे हैं। यानि बड़े हथियार थे। इन्हें खेप नहीं मिली। दिल्ली पुलिस की सूचना पर पंजाब पुलिस व देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इन हथियारों की तलाश कर रही है।

आरोपी शार्पशूटर ने ये भी खुलासा किया है कि रिंदा व लांडा दिल्ली के दो नेता, पंजाब के एक नेता और पंजाब के दो लोगों की हत्या करवाना चाहते हैं। इन नेताओं की रैकी हो चुकी है। इनकी हत्या दूसरे ग्रुप को करनी थी। उसके पास हथियार पहुंच चुके हैं। स्पेशल सेल के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, हत्या के लिए करीब 10 से ज्यादा हैंडग्रेनेड व 12 से ज्यादा पिस्टल पहुंच चुकी हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वे भी दूसरे ग्रुप के शूटर को हथियार देने दिल्ली आए थे। स्पेशल सेल फरार शार्प शूटरों को पकड़ने के लिए दिल्ली व पंजाब में दबिश दे रही है।

Share:

पंजाब में पराली जलाने के मामलों ने तोड़े रिकॉर्ड, CM भगवंत मान के गृह जिले में सबसे अधिक मामले

Tue Nov 1 , 2022
चंडीगढ़ । सरकार के तमाम दावों के बावजूद पंजाब (Punjab) में पराली जलाने (stubble burning) के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। सोमवार को सूबे में 2131 जगहों पर पराली जलाई गईं, जो इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें से 330 घटनाएं सिर्फ संगरूर की हैं। यह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved