डेस्क: पहलगाम हमले के बाद दुनिया भर की बड़ी ताकतें भारत के साथ आ रही हैं और सभी ने इस दुख की घड़ी में भारत के साथ सहानुभूति दिखाई है. अब संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने भी इस कायराना आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. दरअसल, पहलगाम हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने आतंकवाद के इस निंदनीय हरकत के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने की जरूरत पर जोर दिया है. परिषद के बयान में मांग की है कि इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए. साथ ही सभी देशों से अपील की कि वह इस मसले पर अपने-अपने स्तर पर सहयोग दें. इस बयान को पाकिस्तान के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान आए दिन कश्मीर का राग सुरक्षा परिषद में अलापता रहता है.
संयुक्त राष्ट्र ने अपने बयान में सभी देशों से अंतरराष्ट्रीय कानून और प्रासंगिक सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के तहत अपने दायित्वों के मुताबिक इस संबंध में सभी से साथ आकर और सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का बयान भारत के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि इसके 15 मेंबर हैं, जिनमें 5 मेंबर दुनिया के सबसे ताकतवर देश हैं.
संयुक्त राष्ट्र परिषद के स्थायी 5 मेंबर दुनिया के सबसे ताकतवर देश हैं. जिनमें चीन, फ्रांस, रूस, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल है. इन सभी देशों ने इस हमले की निंदा की है, वहीं अमेरिका की स्पाई चीफ तुलसी गबार्ड ने तो खुले तौर पाकिस्तान को फटकार लगाई है, उन्होंने एक्स पर लिखा, “हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भयानक इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता में खड़े हैं. मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिए, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved