img-fluid

युद्ध की बातें कर रहा पाकिस्तान, सिंधु जल समझौता टूटने पर चिंतित, किया एक और ऐलान

April 28, 2025

नई दिल्ली । जम्मू और कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम(Pahalgam) में हुए आतंकवादी हमले (Terrorist attacks)के बाद पाकिस्तान(Pakistan) लगातार भारत को धमकी(Threat to India) दे रहा है। अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार के एक और मंत्री ने कहा है कि पानी रोकने की किसी भी कोशिश को युद्ध का ऐलान माना जाएगा। साथ ही कहा है कि किसी भी आक्रामकता का जवाब मजबूती से दिया जाएगा। सैलानियों पर हुए हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित करने समेत 5 बड़े फैसले लिए थे।


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा, ‘भारत राज्य समर्थित आतंकवाद में सीधे तौर पर शामिल है और हमारे पास उसकी गतिविधियों के सबूत हैं।’ उन्होंने भारत पर पाकिस्तान में आतंकवादियों को फंड और हथियार देने के आरोप लगाए। उन्होंने चेतावनी दी, ‘पाकिस्तान का पानी रोकने के किसी भी प्रयास को दुश्मनी में की गई कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा।’

कुलभूषण जाधव का मुद्दा

रिपोर्ट के मुताबिक, तरार ने आतंकवाद में भारत की भूमिका को लेकर कुलभूषण जाधव का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘अगर हमने कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार नहीं किया होता, तो ये तथ्य कभी सामने नहीं आ पाते।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन सवाल किया कि भारत ने जाफर ट्रेन कांड की निंदा क्यों नहीं की।

भारत पर हत्याओं के आरोप

रिपोर्ट के अनुसार, तरार ने कहा, ‘वैश्विक आतंकवाद में भारत के शामिल होने की बात सभी को पता है और अपनी जमीन पर उसकी आतंकवादी गतिविधियों के सबूत हमारे पास हैं।’ जल संधि को लेकर तरार ने कहा, ‘हम पाकिस्तान की पानी की सप्लाई रोके जाने के किसी भी फैसले को युद्ध की घोषण मानेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता की रक्षा की है और किसी भी उकसावे की कार्रवाई पर निर्णायक प्रतिक्रिया दी है।’

पहलगाम हमला

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने बैसरन में वादियों का लुत्फ ले रहे 26 सैलानियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तल्ख हो गए हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल थे।

Share:

  • असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के बजट पर कसा तंज, कहा- 'आधा घंटे नहीं आधी सदी पीछे हैं'

    Mon Apr 28 , 2025
    नई दिल्ली । AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)लगातार पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ हमलावर बने हुए हैं। अब उन्होंने पड़ोसी मुल्क(neighbouring country) को लेकर कहा है कि वो ‘आधा घंटे नहीं आधी सदी पीछे हैं।’ जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही वह लगातार आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved