• img-fluid

    भारत के दोस्त को दुश्मन बनाना चाहता है पाकिस्तान, बांग्लादेश में ISI का ‘नापाक प्लान’

  • August 23, 2024

    नई दिल्ली: बांग्लादेश के संकट का पाकिस्तान गलत फायदा उठाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) नॉर्थ ईस्ट के आतंकी संगठनों को फिर एक्टिव करने की फिराक में है. इसके लिए वह असम मेघालय बॉर्डर का इस्तेमाल करेगा. उस जमात ए इस्लामी के पीछे पाकिस्तानी जमात का रोल बहुत बड़ा है जिसने शेख हसीना को गद्दी से हटाकर देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था.

    पाकिस्तानी जमात का बांग्लादेश में जमावड़ा लगने लगा है. यह कहना है खुफिया सूत्रों का जिन्होंने बताया कि ISI जमात के जरिए भारत में घुसपैठ की फिराक में है. बांग्लादेश की हसीना सरकार ने जमात और उसके स्टूडेंट विंग पर प्रतिबंध लगाया था और महज कुछ महीने में ही उसी जमात ने छात्रों के प्रदर्शन के बीच शेख हसीना को ना सिर्फ गद्दी से उतरने और देश छोड़ने के लिए भी मजबूर कर दिया.


    सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश में पाकिस्तानी जमात ने डेरा डालना शुरू कर दिया है. बांग्लादेश के सिलहट टाउन में पाकिस्तानी जमात का मजमा जुटना शुरु हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सिलहट टाउन के अंबरखाना इलाके में इकट्ठा होने की खबर है और बांग्लादेश से असम मेघालय बॉर्डर से घुसपैठ की फिराक में है. वह कोशिश कर रहा है कि जो भी बांग्लादेशी उन इलाकों में रहते हैं, उनका इसेतमाल कर के भारत में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश को तेज किया जा सके.

    इससे पहले भी पाकिस्तान ये कोशिश करता रहा है लेकिन अब वह बांग्लादेश एक होम ग्राउंड के तौर पर पूरी तरह से इसेतमाल कर लेना चाहता है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तो पाकिस्तान जमात की मदद से पूर्वोत्तर के राज्यों में दशकों से हाशिये पर पहुंच चुके उग्रवादी संगठनों पर भी नज़र है. सूत्रों के मुताबिक ISI जमात के जरिए अपने ऑल वेदर फ्रेंड चीन की मदद से इन उग्रवादियों संगठनों को हवा दे सकती है.

    Share:

    वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष रेहान को हटाया, एक महीने पहले निकले आदेश पर कोर्ट का स्टे भी

    Fri Aug 23 , 2024
    इंदौर (Indore)। जिला वक्फ बोर्ड कमेटी के जिला अध्यक्ष रेहान शेख (Rehan Shekh) की रवानगी कर दी गई है। उनके खिलाफ मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड को शिकायत मिली थी कि उनको अपराधिक मामले में सजा हुई। इसकी पुष्टि प्रदेश अध्यक्ष ने की। हालांकि रेहान ने इस मामले में स्टे लेने की बात कही है। मध्यप्रदेश वक्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved