दुबई। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम अच्छी लय में दिखी है और अपने सभी लीग मैच जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने फॉर्म में वापसी की है और मार्स ने भी काफी रन बनाए हैं, लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम लय में दिख रही है। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत दिखा्ई दे रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को नॉक आउट मैचों का बेहतर अनुभव है और बड़े मैचों में यह टीम बहुत खतरनाक हो जाती है। सेमीफाइनल मैच में भी ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के ऊपर दबाव बना सकती है। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की सारी जानकारी।
कब खेला जाएगा पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला?
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार यानी 11 नवंबर को खेला जाएगा।
कहां होगी पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 की भिड़ंत?
यह मुकाबला दुबई के स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे होगा मैच?
मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा और पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।
कहां देखें ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित एकादश
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved