• img-fluid

    Pakistan: सुरक्षा बलों के काफिले पर TTP का हमला, छह सैनिकों की मौत, मार गिराए 4 आतंकी

  • August 23, 2023

    इस्लामाबाद (Islamabad)। अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa province) में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) (Banned Tehreek-e-Taliban Pakistan – TTP) के आतंकवादियों (terrorists) ने मंगलवार को सुरक्षा बलों के एक काफिले पर हमला (Attack security convoy ) कर दिया, जिसमें कम से कम छह पाकिस्तानी सैनिक और चार आतंकवादी मारे (Six Pakistani soldiers and four terrorists killed) गए। पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी।

    सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि यह हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिणी वजीरिस्तान के अस्मान मांजा इलाके में उस समय हुआ, जब टीटीपी के हथियारबंदों एक काफिले पर गोलीबारी की जिसमें छह सैनिकों की मौत हो गई।


    आईएसपीआर ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए, जबकि दो घायल हो गए। प्रतिबंधित टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बयान में कहा गया है कि किसी भी अन्य आतंकवादी को खत्म करने के लिए इलाके में ‘सैनिटाइजेशन ऑपरेशन’ चलाया जा रहा है। टीटीपी की स्थापना 2007 में कई आतंकवादी संगठनों के समूह के रूप में की गई थी। हाल ही में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की गतिविधियों से पाकिस्तान प्रभावित हुआ है।

    पिछले महीने देश के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में टीटीपी आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला किया था जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और इतने ही घायल हो गए थे। 30 जनवरी को पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान टीटीपी के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 101 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। फरवरी में टीटीपी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर कराची में पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला कर दिया था, जिसके बाद हुई गोलीबारी में तीन विद्रोही और दो पुलिस कांस्टेबलों सहित चार अन्य लोग मारे गए थे।

    छह भारतीय तस्करों को हिरासत में लिया: पाकिस्तानी सेना
    इस बीच, सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी रेजंर्स ने 29 जुलाई से तीन अगस्त के बीच मादक पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की कथित तौर पर तस्करी करने की कोशिश कर रहे छह भारतीयों को हिरासत में लिया है। आईएसपीआर ने एक बयान में कहा कि भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात पाकिस्तानी रेंजर्स के सैनिकों ने 29 जुलाई से तीन अगस्त तक पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर छह भारतीय नागरिकों को पकड़ा है। पाकिस्तानी सेना के दावे पर भारतीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

    आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोग तस्कर और अपराधी हैं जो पाकिस्तान में नशीले पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे, जब उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में लिया। इसमें कहा गया है, ‘इन भारतीय तस्करों से अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने और नापाक गतिविधियों में शामिल होने के लिए देश के कानून के अनुसार निपटा जाएगा।’

    इनमें गुरमीज पुत्र गुलदीप सिंह, शिंदर सिंह पुत्र भोरा सिंह, जुगिंदर सिंह पुत्र ठाकुर सिंह और विशाल पुत्र जग्गा शामिल हैं। रतन पाल सिंह जालंधर के रहने वाले हैं और गरवेंद्र सिंह लुधियाना के रहने वाले हैं। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल ‘सतर्कता’ बनाए रखेंगे।

    Share:

    JU छात्र की मौत मामले में पुलिस को रैगिंग और यौन उत्पीड़न के सबूत मिले

    Wed Aug 23 , 2023
    कोलकाता (Kolkata)। कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक जांच में जादवपुर विवि. (JU) के छात्र के साथ रैगिंग और यौन उत्पीड़न (Ragging and Sexual Harassment) की पुष्टि हुई है। पुलिस को जांच के दौरान छात्र को नग्न घुमाने और यौन उत्पीड़न से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। गिरफ्तार किए गए 13 लोगों में से केवल 12 आरोपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved