इस्लामाबाद। चीन(China) द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन सिनोफार्म (Corona vaccine sinopharm) को लेकर पाकिस्तान(Pakistan) फंस गया है. पाकिस्तान(Pakistan) में तमाम लोग sinopharm लगवा चुके हैं लेकिन अब सिनोफार्म वैक्सीन ( sinopharm Vaccine) के सर्टिफिकेट (certificate) को कुछ देश मानने को तैयार ही नहीं हैं. मामला इतना बिगड़ गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इमरान अब खुद ऐसे देशों से बात कर रहे हैं जो सिनोफार्म का सर्टिफिकेट नहीं मान रहे हैं.
इमरान के मंत्री को इस बाबत मीडिया में सफाई देनी पड़ी. पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद (Minister Sheikh Rashid Ahmed) ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री इमराम खान (Imran Khan) ने कैबिनेट को सूचित किया है कि वह इस मामले पर संबंधित देशों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved