नई दिल्ली। एशिया कप 2023 (asia cup 2023) के लिए भारत (India) की पाकिस्तान यात्रा (Pakistan tour), निश्चित रूप से सरकार की मंजूरी के अधीन होगी, लेकिन अभी, यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) के एजेंडे में है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 18 अक्टूबर की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले गुरुवार को राज्य संघों के बीच एक बीसीसीआई नोट प्रसारित की गई, जिसमें भारतीय टीम के अगले साल की बहुपक्षीय प्रतियोगितों की सूची थी।
सूची में भारतीय टीम 2023 में जिन आईसीसी आयोजनों में भाग लेगी, उनमें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका, आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका,एशिया कप, पाकिस्तान और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, भारत प्रमुख रूप से शामिल है।
पाकिस्तान को 2023 के दूसरे भाग में 50 ओवर के एशिया कप की मेजबानी करनी है, जिसके बाद विश्व कप भारत में होगा। और एजीएम नोट के अनुसार, बीसीसीआई ने पाकिस्तान की यात्रा के लिए अपने द्वार खुले रखे हैं। भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान में 2008 एशिया कप में हिस्सा लिया था।
महत्वपूर्ण बात यह है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “यह हमेशा की तरह भारत सरकार की मंजूरी के अधीन होगा। इस साल के एशिया कप की तरह, यूएई में आयोजन की मेजबानी करने का यह विकल्प हमेशा होता है, लेकिन बीसीसीआई का नोट कुछ और ही संकेत देता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved