• img-fluid

    Pakistan tour: दंगों के बीच Bangladesh क्रिकेट टीम का ऐलान, लिटन दास भी टीम में शामिल

  • August 12, 2024

    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) इन दिनों तख्तापलट और दंगे के माहौल से गुजर रहा है. पीएम शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) देश छोड़ चुकी हैं. मोहम्मद यूसुफ अंतरिम पीएम (Mohammed Yusuf Interim PM) बने हैं. बांग्लादेश में अब भी तनाव की स्थिति है. इसी बीच क्रिकेट टीम (Cricket team) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं. उन्हें पाकिस्तान दौरे पर जाना है. इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।


    इस टीम में बांग्लादेश के स्टार हिंदू क्रिकेटर लिटन दास को भी जगह मिली है. हालांकि वो टीम के साथ लगातार बने हुए हैं, मगर बांग्लादेश में जिस तरह से तख्तापलट हुआ, सरकार बदली और वहां दंगों के बीच हिंदूओं पर हमले हो रहे हैं, इसके बीच लिटन का टीम में सेलेक्शन हुआ है।

    दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी 2 टेस्ट की सीरीज
    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुताबिक, बांग्लादेश टीम 13 अगस्त को लाहौर पहुंच जाएगी. पाकिस्तान-बांग्लादेश टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला 21 अगस्त को रावलपिंडी में होगा.

    इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम लाहौर पहुंचकर वहां तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी. साथ ही उसे ट्रेनिंग का भी भरपूर समय दिया जाएगा. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आखिरी यानी दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा. यह मुकाबला कराची के मैदान पर होगा।

    पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए दोनों स्क्वॉड
    बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद।

    पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल (अगर चोट ठीक हो जाती है), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।

    Share:

    हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दागी 30 मिसाइलें, मदद के लिए आगे आया अमेरिका

    Mon Aug 12 , 2024
    नई दिल्ली. मिडिल ईस्ट (middle east0 में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने इजरायल (Israel) पर लगभग 30 प्रोजेक्टाइल मिसाइलें (Projectile Missiles) दागी गई हैं. इजरायल की सेना आईडीएफ (IDF) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लेबनान (Lebanon) की तरफ से बीती रात कई मिसाइलें दागी गईं. लेबनान के संगठन हिज्बुल्लाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved