इस्लामाबाद। यूएस थिंक टैंक अर्ली वार्निंग प्रोजेक्ट (US think tank Early Warning Project) के ताजा आकलन में चेताया गया है कि पाकिस्तान (Pakistan) लगातार तीसरी बार बड़े पैमाने पर सामूहिक हत्याएं दर्ज करने वाले देशों की सूची में पहले पायदन पर है। 28 पेज की इस रिपोर्ट में कहा गया कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की हिंसक गतिविधियां पाकिस्तान (Pakistan) में मानवाधिकारों को चुनौती दे रही हैं।
अर्ली वार्निंग प्रोजेक्ट शोध संगठन है। यह बड़े पैमाने पर हिंसा के जोखिम वाले देशों की पहचान करता है। रिपोर्ट में तालिबान की एक स्थानीय शाखा द्वारा हिंसा का हवाला दिया गया है, जो पहले से ही राजनीतिक और आर्थिक संकटों का सामना कर रहे राष्ट्र के लिए मुख्य चुनौतियों में से एक है।
यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस सप्ताह सरकार के साथ संघर्ष विराम को वापस लिया है। यह संगठन संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध है। संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार, अफगानिस्तान में इसके 4,000 से 6,500 लड़ाके हैं। इसका फैलाव कबायली क्षेत्र से बाहर पाकिस्तानी शहरों तक है। एजेंसी/ (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved