• img-fluid

    पाकिस्तान ने लिए 7 बड़े फैसले, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम का ऐलान

  • December 04, 2024

    डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और T20 टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के ऐलान में PCB के लिए 7 बड़े फैसलों की झलक देखने को मिली है. साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम (Test Team) की कमान शान मसूद के हाथ में होगी. वहीं वनडे (ODI) और T20 की टीम की कमान मोहम्मद रिजवान संभालेंगे. पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू होगा, जिस पर पहले T20 सीरीज खेली जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Cricket Board) ने तीनों ही फॉर्मेट के लिए 15-15 खिलाड़ियों का चयन किया है.


    पाकिस्तान के सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान करते वक्त 7 बड़े फैसलों को अंजाम दिया. उनका पहला बड़ा फैसला शाहीन अफरीदी को टेस्ट टीम से बाहर करने का रहा. हालांकि, टेस्ट के अलावा शाहीन को वनडे और T20 टीम में जगह मिली है.

    पाकिस्तान के सेलेक्टर्स ने दूसरा बड़ा फैसला सलमान अली आगा को उप-कप्तानी से हटाने का लिया. सलमान अली आगा साउथ अफ्रीका दौरे पर व्हाइट बॉल टीम के उप-कप्तान नहीं होंगे.

    सेलेक्टर्स ने नसीम शाह को सिर्फ T20 टीम में जगह दी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे और टेस्ट टीम से उन्हें बाहर रखा गया है. टेस्ट टीम में नोमान अली को बनाए रखने का फैसला सेलेक्टर्स ने किया है. लेकिन, साजिद खान, जाहिद खान को साउथ अफ्रीका दौरे की टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है.

    सेलेक्टर्स ने बल्लेबाज सैम अयूब को तीनों ही फॉर्मेट की टीम में बनाए रखने का फैसला किया है. मतलब वो साउथ अफ्रीका में वनडे, T20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट खेलते दिख सकते हैं.

    Share:

    सत्ता तुम्हारी...सियासत तुम्हारी...फिर क्यों दुकानें बंद हमारी...विभीषण घर में है... लंका दहन कर राम का किरदार निभाओ...

    Wed Dec 4 , 2024
    तिलक लगाकर तेरहवीं मत मनाओ… आधे दिन के लिए हमारी नहीं हमेशा के लिए उनकी दुकानें बंद कराओ… नहीं करा सकते हो तो हिंदूवादी होने का ढोंग मत रचाओ.. अत्याचार बांग्लादेश में हो रहा है और मातम हम मना रहे हैं… वहां हिंदू सहमकर जिंदगी बिता रहे हैं और हम यहां बैठकर गुर्रा रहे हैं…जिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved