• img-fluid

    पाकिस्तान ने चीन को बताया अपने सुख-दुख का साथी और कयामत तक दोस्‍ती रहने की कही बात

  • April 12, 2022

    इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में सियासी घमासान के बाद इमरान खान (Imran Khan) सत्ता से बेदखल हो गए और शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) नए प्रधानमंत्री (Prime Minister) बन गए हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले ही वह कश्मीर की बात करने लगे थे। वहीं सत्ता पाते ही वह चीन के आगे बिछ गए हैं। उन्होंने चीन (China) को दुख-सुख का साथी बताते हुए कहा कि कयामत तक पाकिस्तान ( Pakistan) की उसके साथ दोस्ती सलामत रहेगी।

    शाहबाज शरीफ ने कहा, ‘चीन पाकिस्तान का एक वफादार और सुख-दुख का साथी है. चीन ने हर वक्त पाकिस्तान का साथ दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हमारा साथ दिया। चीन ने हमेशा पाकिस्तान को अपना एक हमसाया दोस्त माना। ये दोस्ती हुकूमतों की दोस्ती नहीं आवामों की दोस्ती है।’


    उन्होंने कहा, कोई कुछ भी कर ले लेकिन चीन से हमारी दोस्ती छीन नहीं सकता। पिछली सरकार ने इस दोस्ती को कमजोर करने के लिए जो कुछ भी कुछ किया वह बहुत तकलीफदेह दास्तान है। पाकिस्तान और चीन की शानदार दोस्ती है और यह कयामत तक कायम रहेगी। हम CPEC पर और तेजी से काम करेंगे। हम शी जिनपिंग सरकार के शुक्रगुजार हैं।’

    पाकिस्तान में सत्ता बदलते ही चीन के भी सुर बदल गए हैं। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में कहा गया है कि नई सरकार बनने के बाद उसके रिश्ते पाकिस्तान से और बेहतर हो सकते हैं। अखबार में शरीफ की तारीफ की गई और कहा गया कि वह उसी परिवार से हैं जिसने हमेशा चीन और पाकिस्तान के मजबूत रिश्ते का समर्थन किया। अब इमरान के कार्यकाल से भी मजबूत रिश्ते हो सकते हैं।

     

    Share:

    JNU विवाद के बाद वीडियो वायरल, अब इससे ही होगी छात्रों की पहचान

    Tue Apr 12 , 2022
    नई दिल्‍ली । जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) में रविवार रात को दो पक्षों के बीच हुए बवाल के बाद वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस (Vasant Kunj North Police Station) ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से कई शिकायतें मिली थीं। प्राथमिक जांच में पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved