पर्थ (Perth) । पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इन दिनों काफी ट्रेंड में बनी हुई है. इसका कारण कोई उसकी बड़ी उपलब्धि नहीं बल्कि उसकी लगातार हो रही बेइज्जती (Disgrace) है. आज हम इसी पर पूरी बात करेंगे और यह भी बताएंगे कि जब कोई टीम किसी दौरे पर जाती है तो उसका खर्चा कौन उठाता है. इसी से पता चलेगा कि आखिर क्यों इस बेइज्जती का कारण खुद पाकिस्तान है.
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में भारत दौरे पर आई थी और यहां वनडे वर्ल्ड कप में उसका बुरा हाल हुआ था. टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस वर्ल्ड कप के दौरान भी पाकिस्तान टीम की जमकर फजीहत हुई थी. काफी ज्यादा बेइज्जती झेलने के बाद पाकिस्तान टीम में बवाल मच गया और बाबर आजम को कप्तानी से तक इस्तीफा देने पड़ गया. फिर शान मसूद को टेस्ट और तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को टी20 टीम की कमान सौंपी गई.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खुद कर दी टीम की फजीहत
इसके बाद पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी फजीहत तब हुई जब उनके ही स्टार प्लेयर हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया. जबकि पीसीबी अधिकारी उन्हें मनाते रहे. इसके बाद काफी घमासान देखने को मिला और पाकिस्तान टीम के क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने चौंकाने वाला खुलासा किया.
हफीज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 34 साल के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम और 31 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान टीम के लिए खेलने से मना कर दिया है. हफीज ने बताया कि इमाद ने 2 दिन में जवाब देने के लिए कहा था, लेकिन उसने संन्यास का ऐलान ही कर दिया. जबकि आमिर ने संन्यास तोड़ने से मना कर दिया.
Respecting the opposition 🤝
Autographs and post-match chats ✍️👏#PMXIvPAK | #AUSvPAK pic.twitter.com/Ev0tWoWtxb
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 9, 2023
अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हो रही टीम की बेइज्जती
वर्ल्ड कप के बाद अब पाकिस्तानी टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. पहला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर बेइज्जती है कि यहां भी पाकिस्तान टीम का पीछा नहीं छोड़ रही है. इस फजीहत का कारण भी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) खुद ही है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पाकिस्तान टीम की तगड़ी वाली बेइज्जती हो गई. खिलाड़ियों का सामान उठाने के लिए मजदूर तक नहीं बुलाए गए. पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना सामान खुद ही ट्रक में लोड कराना पड़ा. इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ.
बाबर और रिजवान समेत सभी प्लेयर ने उठाया सामान
वीडियो में पाकिस्तान स्टार प्लेयर बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, कप्तान शान मसूद समेत पूरी टीम एक साथ नजर आ रही है. टीम के खिलाड़ी बारी-बारी से अपने सामान को ट्रक में लोड करते दिख रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एयरपोर्ट पर लेने कोई भी अधिकारी नजर नहीं आया.
इसके बाद पाकिस्तान टीम की दूसरी बड़ी फजीहत तब हो गई जब उनके डॉक्टर समेत खास अधिकारियों तक ऑस्ट्रेलिया ने वीजा नहीं दिया. यानी इस दौरे पर पाकिस्तान की टीम बगैर डॉक्टर के ही पहुंची है. रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए सोहेल सलीम को पाकिस्तान टीम का आधिकारिक डॉक्टर नियुक्त किया गया था, लेकिन वह अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं.
PCB के विश्वसनीय सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी डॉक्टर सलीम के लिए वीजा हासिल करने का प्रयास कर रहा है, वीजा मिलने के तुरंत बाद ही वह पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम से जुड़ जाएंगे.’ यही नहीं अबरार अहमद की जगह पाकिस्तान की टीम में चुने गए ऑफ-स्पिनर साजिद खान भी वीजा कारणों से ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हो पाए हैं.
Pak Team Reached Australia🤍
Rizwan ne sab ka Saman Load keya👀
So humble and down to earth personality he has ❤#PakistanCricketTeam #PAKvsAUS #AUSvPAK #BabarAzam𓃵 #PakistanCricket #BabarAzam #BabarAzamIsMyCaptain pic.twitter.com/jq2zWAtvOM— Abdullah Zafar (@Arain_417) December 1, 2023
जूनियर पाकिस्तान टीम की भी हुई फजीहत
दूसरी ओर यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के लिए पहुंची पाकिस्तान टीम की भी फजीहत हुई है. इसका कारण है कि इस जूनियर टीम के मैनेजर और पूर्व टेस्ट बल्लेबाज शोएब मोहम्मद को भी वीजा नहीं मिला है. सूत्रों ने कहा, ‘शोएब के पासपोर्ट की समय सीमा खत्म हो गई थी और बोर्ड उसे सुलझाने में लगा है. उम्मीद है कि वह जल्द ही यूएई में टीम से जुड़ जाएंगे.
पाकिस्तान खुद है अपनी बेइज्जती का बड़ा जिम्मेदार
इन सबके बीच फैन्स यह बात जरूर जानना चाह रहे होंगे कि आखिर ऑस्ट्रेलिया में हुई पाकिस्तानी टीम की इस बेइज्जती का जिम्मेदार कौन है? इसके जवाब में बता दें कि लगातार हो रही बेइज्जती का सबसे बड़ा जिम्मेदार खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसकी आर्थिक स्थिति ही है.
पाकिस्तानी बोर्ड की आर्थिक हालत बेहद खराब है, लेकिन उसके अधिकारी खुद पर पैसा लुटाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. यही वजह है कि खिलाड़ियों को सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है और उनकी लगभग हर देश में जमकर बेइज्जती भी होती है. साथ ही वीजा को लेकर भी पीसीबी काफी लेटलतीफ है. वर्ल्ड कप के लिए जब पाकिस्तान टीम को भारत आना था, तब भी पीसीबी ने आखिरी तारीख से करीब एक हफ्ते पहले ही वीजा के लिए आवेदन दिया था. ऐसे में पीसीबी की लेटलतीफी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मेहमान या मेजबान, कौन उठाता है पूरा खर्चा?
यहां बता दें कि जब कोई टीम किसी दूसरे देश का दौरा करती है, तो उसका खर्चा बंट जाता है. होटल और यात्रा का सारा खर्चा मेजबान बोर्ड ही उठाता है. इसके अलावा बाकी सारा खर्चा मेहमान बोर्ड को ही करना होता है. यानी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तानी टीम के होटल और यात्रा का खर्चा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड वहन करेगा.
इसके अलावा जो भी खर्चे होंगे उन्हें पाकिस्तानी बोर्ड को ही उठाना होगा. यानी यहां भी समझ सकते हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामान को उठाने और ट्रक में लोड करने के लिए मजदूरों का सारा खर्चा पाकिस्तानी बोर्ड को ही करना था, लेकिन वो इसमें नाकाम साबित हुआ.
Canberra ✈️ Perth
Pakistan reach the destination of the first #AUSvPAK Test pic.twitter.com/yfIzB4Bs6w
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2023
कहां हो गई पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड से चूक
दरअसल, हर एक टीम के साथ लॉजिस्टिक मैनेजर जरूर होता है. वही खिलाड़ियों के आने-जाने से लेकर तमाम इंतजाम करता है. यानी एक मैच खत्म होता है, तो सभी प्लेयर अपने सामान और किट को एक जगह रख या अपने होटल रूम के बाहर रख देते हैं. यहां से लॉजिस्टिक मैनेजर ही उस सामान को उठवाने का और दूसरी जगह पहुंचाने का काम करवाता है.
ऐसे में समझा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम जब ऑस्ट्रेलिया दौर पर पहुंची और एयरपोर्ट पर उतरी होगी, तब खिलाड़ियों के सारे सामान को उठाने, लोड करवाने और होटल तक पहुंचाने का सारा काम पाकिस्तानी टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर को ही करना था. मगर वो ऐसा नहीं कर सके. या यह भी हो सकता है कि डॉक्टर की तरह ही लॉजिस्टिक मैनेजर को भी वीजा ना मिला हो और वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ही नहीं हों. ऐसे में यहां भी पाकिस्तानी बोर्ड की एक बड़ी चूक मानी जा सकती है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची पाकिस्तानी टेस्ट टीम:
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, साजिद खान, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, एम. रिजवान, मोहम्मद वसीम, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन आफरीदी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved