img-fluid

पाकिस्तान सुपर लीग जीत चुकी मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने सिर में गोली मारकर जान दी

July 06, 2023

डेस्‍क। पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के मालिक आलमगीर खान तरीन (Alamgir Khan Tareen) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मुल्तान सुल्तांस ने साल 2021 में मोहम्मद रिजवान की अगुआई में पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता था।

क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के मुताबिक आलमगीर खान तरीन ने अपनी पिस्तौल से खुद के सिर में गोली मार ली। आलमगीर खान तरीन की आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। मुल्तान सुल्तांस के सीईओ हैदर अजहर ने भी आलमगीर खान तरीन के निधन की पुष्टि की है।

लाहौर पुलिस ने भी आलमगीर खान तरीन की आत्महत्या की पुष्टि करते हुए जांच शुरू करने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि 63 वर्षीय आलमगीर ने लाहौर के गुलबर्ग इलाके स्थित अपने घर पर आत्महत्या की है। आलमगीर खान तरीन इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (Istehkam-e-Pakistan Party) के प्रमुख जहांगीर खान तरीन के भाई थे।

पुलिस अधिकारियों के हवाले से जियो टीवी ने बताया कि आलमगीर ने एक हाथ से लिखा सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण उस बीमारी को बताया गया है, जिससे वह पीड़ित थे। हालांकि, आलमगीर के दोस्तों ने कहा कि उन्होंने कभी भी उनके सामने अपनी बीमारी का जिक्र नहीं किया था।


परिवार के मुताबिक, आलमगीर अविवाहित थे, लेकिन दिसंबर 2023 में अपनी मंगेतर से शादी करने वाले थे। जियो टीवी के मुताबिक, आलमगीर बुधवार 6 जुलाई की सुबह 10 बजे तक अपने कमरे से बाहर नहीं आए थे। जब उनका नौकर ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने खिड़की से कमरे में झांककर देखा तो आलमगीर खान तरीन खून से लथपथ थे। नौकर ने यह सूचना तुरंत जहांगीर खान तरीन को दी।

आलमगीर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक होने के अलावा दक्षिण पंजाब के प्रमुख कारोबियों में से एक थे। उनकी कंपनी देश के सबसे बड़े जल शोधन संयंत्रों का संचालन करती है। आलमगीर ने बर्कले में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से स्नातक किया था। बाद में प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की थी।

मुल्तान सुल्तांस की वेबसाइट के अनुसार, आलमगीर एक खेल प्रेमी थे। वह महत्वाकांक्षी पुरुष और महिला खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच देने और उन्हें अपने कौशल को और विकसित करने के लिए यथासंभव संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में काम करना चाहते थे।

Share:

अब 45 से 60 वर्ष की आयु वाले अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को 2750 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी हरियाणा में

Thu Jul 6 , 2023
चंडीगढ़ । हरियाणा में (In Haryana) अब 45 से 60 वर्ष की आयु वाले (Now in the Age Group of 45 to 60 Years) अविवाहित पुरुषों और महिलाओं (Unmarried Men and Women) को 2750 रुपए मासिक पेंशन (Monthly Pension of Rs. 2750) दी जाएगी (Will be Given) । पेंशन का लाभ उन लोगों को दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved