इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan ) के स्वात जिले के कबाल शहर (kabal town) में आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक पुलिस थाने (police station) पर संदिग्ध आत्मघाती हमले (suspected suicide attack) में 12 पुलिसकर्मियों की मौत (12 policemen killed) हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी पूरे प्रांत में ‘हाई अलर्ट’ पर हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस थाना परिसर में आतंकवाद निरोधी विभाग और एक मस्जिद भी है।
इससे पहले, जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) शफी उल्लाह ने कहा कि सीटीडी पुलिस स्टेशन के अंदर दो विस्फोट हुए, जिससे इमारत नष्ट हो गई। पुलिस ने कहा कि कई लोग मलबे में दब गए हैं, जबकि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकार ने आसपास के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की है। सीटीडी के डीआईजी खालिद सोहेल ने भी कहा कि इमारत ढह गई और कई लोग मलबे में दब गए। इमारत धराशायी होने के कारण बिजली भी गुल हो गई।
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Home Minister Rana Sanaullah) ने विस्फोट की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, आतंकवाद के इस अभिशाप को जल्द ही उखाड़ फेंका जाएगा। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहम्मद आजम खान ने भी सुरक्ष बलों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीद पुलिस अधिकारियों के परिवारों के साथ खड़ी है।
ताजा हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान आतंकवाद की घटनाओं में वृद्धि का सामना कर रहा है और आतंकवादी अपने ताजा हमलों में कानून लागू करने वालों को निशाना बना रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने भी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज किया है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि सरकार और आतंकी संगठन टीटीपी के बीच संघर्षविराम खत्म करने के बाद पिछले कुछ महीने में पाकिस्तान में इस तरह के हमले बढ़े हैं और टीटीपी ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved