डेस्क। पाकिस्तान की टीम का मैदान पर लगातार शर्मनाक प्रदर्शन जारी देखने को मिल रहा है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जहां वह ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी तो वहीं अब न्यूजीलैंड के दौरे पर उन्हें 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम ने इस सीरीज के चौथे मुकाबले को 115 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। माउंट माउंगनी में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए तो वहीं पाकिस्तानी टीम इस टारगेट का पीछा करते हुए 16.2 ओवर्स में 105 के स्कोर पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 मैच में जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं बल्लेबाज भी कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके। पाकिस्तान को मिली इस मुकाबले में 115 रनों की हार उनकी टी20 इंटरनेशनल में अब तक की रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है। पाकिस्तानी टीम की इससे पहले रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार न्यूजीलैंड के खिलाफ ही आई थी जब उन्हें 9 साल पहले वेलिंग्टन के मैदान पर 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सके। पाकिस्तानी टीम की पारी में इरफान खान ने जहां 24 रनों की पारी खेली तो वहीं अब्दुल समद 44 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक बल्लेबाजी करने में कामयाब नहीं हो सका। कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें जैकब डफी ने 4 विकेट तो वहीं जाकरे फोल्कस ने तीन विकेट हासिल किए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved