img-fluid

मुम्बई हमले के जिम्मेदार लश्कर और हाफिज सईद के खिलाफ अब भी सबूत मांग रहा पाकिस्तान

October 29, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) ने 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले (mumbai terrorist attack) के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों (Lashkar-e-Taiba terrorists) पर मुकदमा चलाने और उन्हें दंडित करने में उसकी विफलता को लेकर भारत द्वारा की गई आलोचना को खारिज किया है। उसने दावा किया है कि उसे इस मामले को प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए ”ठोस और कानूनी सबूतों” की आवश्यकता होगी।

मुंबई में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की विशेष बैठक में उद्घाटन भाषण देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शुक्रवार को कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद समेत मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारियों को अब भी संरक्षण प्राप्त है और उन्हें दंडित नहीं किया गया है।


वह स्पष्ट रूप से लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद (Hafiz Saeed) जैसे आतंकवादियों का जिक्र कर रहे थे, जिन्हें मुंबई हमलों में उनकी भूमिका के लिए दंडित नहीं किया गया है। विदेश मंत्री ने कहा, ”एक आतंकवादी (अजमल कसाब) को जीवित पकड़ लिया गया। भारत के शीर्ष न्यायालय ने उसे सजा सुनाई। जबकि 26/11 हमलों के मुख्य षडयंत्रकारियों को अब भी संरक्षण प्राप्त है और उन्हें दंडित नहीं किया गया है।”

जयशंकर ने कहा कि जब कुछ आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया गया, तो कुछ मामलों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) राजनीतिक कारणों से, खेदजनक रूप से कार्रवाई नहीं कर सकी। उन्होंने चीन का स्पष्ट रूप से संदर्भ देते हुए यह बात कही, जिसने कई मौकों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूएनएससी में लाये गये प्रस्तावों में रोड़ा अटकाया है।

Share:

WHO Report: भारत में 2020 की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा आए टीबी के मामले, पिछले साल दर्ज किए गए 21.4 लाख नए केस

Sat Oct 29 , 2022
नई दिल्‍ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में अपनी ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2022 जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2021 में कुल 21.4 लाख टीबी के मामले नोटिफाई किए थे जो 2020 की तुलना में 18 प्रतिशत ज्यादा है. इस दौरान देशभर में 22 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved