• img-fluid

    Pakistan: जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व PM इमरान खान, बोले- चार लोग रच रहे उनकी हत्या की साजिश

  • October 08, 2022

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को विदेशी फंडिंग मामले (foreign funding matters) में गिरफ्तार किया जा सकता है। शुक्रवार को पीटीआई के नेता तारिक शफी, हामिद जमान और सैफ नियाजी को साइबर अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है।

    वहीं इमरान खान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ईशनिंदा के आरोप (accusations of blasphemy) में चार लोग उनकी हत्या की साजिश (plot to kill him) रच रहे हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो सभी साजिशकर्ताओं के नाम देश के सामने रखे जाएंगे।


    इमरान खान ने सरकार के खिलाफ एक बड़े मार्च की घोषणा की
    इससे पहले एक स्थानीय अखबार ने खबर दी थी कि पाकिस्तान सरकार इमरान खान को उनके बनिगला आवास पर नजरबंद करने की योजना बना रही है इसके लिए पुलिस को हरी झंडी दे दी गई है। इमरान खान ने सरकार के खिलाफ एक बड़े मार्च की घोषणा की है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में ‘हकीकी आजादी मार्च’ के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

    इस्लामाबाद में सेना होगी तैनात
    इमरान खान के मार्च का आह्वान करने के बाद पीएम शहबाज शरीफ की सरकार ने इस्लामाबाद में सेना को बुलाने और राजधानी शहर में सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया है। वहीं इमरान को नजरबंद मामले पर सरकार में मंत्री राणा सनाउल्लाह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पीटीआई नेता इमरान विदेशी मामले में एफआईए के सामने पेश नहीं हो रहे थे। इसलिए यह फैसला लिया गया।

    चार लोग चाहते हैं मेरा कत्ल हो
    वहीं इमरान खान ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता उन पर धार्मिक नफरत भड़काने के लिए ईशनिंदा करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके पीछे क्या खेल है, बंद दरवाजों के पीछे बैठ कर चार लोग मुझे मारने की योजना बना रहे हैं।

    उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो साजिशकर्ताओं के नाम वाला एक वीडियो जारी किया जाएगा। अगर मैं मारा जाता हूं तो वे कहेंगे कि एक धार्मिक कट्टरपंथी ने उसे (इमरान) मार डाला क्योंकि उसने ईशनिंदा की थी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को राष्ट्र कभी माफ नहीं करेगा।

    ऑडियो क्लिप आए सामने
    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का तीसरा ऑडियो क्लिप भी सामने आ गया है। इस ऑडियो क्लिप में वह सांसदों-विधायकों की होर्स ट्रेडिंग की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इससे पहले भी इमरान के ऑडियो लीक हो चुके हैं जिनमें उनको पद से हटाने में अमेरिकी साजिश के दावे की पोल खुल गई थी।

    Share:

    कुत्ते को ढूंढने के लिए लंदन से अपने घर मेरठ पहुंची युवती, घोषित किया इनाम

    Sat Oct 8 , 2022
    मेरठ। बीती 24 सितंबर को आतिशबाजी के शोर (fireworks noise) से परेशान होकर गुम हुए कुत्ते को तलाश (search for missing dog) करने के लिए एक युवती (girl ) लंदन से अपने घर (came to her home from London) आई है। युवती ने कुत्ता तलाशने वाले को 15 हजार रुपये इनाम (15 thousand rupees reward) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved