img-fluid

पाकिस्तान अलगाववादी गिलानी की बरसी पर कश्मीर-कश्मीर चिल्लाया, उगला जहर

September 02, 2024

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी राष्ट्रपति (pakistan president) आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) ने अलगाववादी (separatist) नेता सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Gilani) की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर पाकिस्तान के इन दोनों शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा (Kashmir Raag Alapa) और भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। जरदारी और शहबाज ने गिलानी के गुणों का बखान करते हुए कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का जिक्र किया। सैयद अली शाह गिलानी की मौत 1 सितंबर 2021 को श्रीनगर के हैदरपोरा में हुई थी। उस वक्त भी पाकिस्तान ने जमकर बवाल काटा था और उनकी मौत को साजिश करार दिया था।


पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने बताया प्रतिरोध का चेहरा

अपने संदेश में पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा, “गिलानी आशा और प्रतिरोध की किरण थे, जिन्होंने अनगिनत कश्मीरियों को आत्मनिर्णय की खोज में दृढ़ रहने के लिए प्रेरित किया।” उन्होंने कहा, “कश्मीरी लोगों के न्यायोचित उद्देश्य के लिए उनके अथक प्रयास और बलिदान हमेशा हमारे दिलों और दिमागों में अंकित रहेंगे। वे एक महान नेता थे और जम्मू-कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अटल थी।” उन्होंने आगे कहा, “उनकी व्यक्तिगत कठिनाइयां, जिनमें कई साल तक कारावास में रहना भी शामिल है, उनकी भावना को नहीं तोड़ सकीं या उन्हें उनके मिशन से नहीं रोक सकीं।”

पीएम शहबाज ने भी किया गुणों का बखान

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “गिलानी एक महान कश्मीरी नेता थे, जिन्हें कश्मीरी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार में दृढ़ विश्वास था। दिवंगत गिलानी ने अपना पूरा जीवन इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए समर्पित कर दिया था।” शहबाज ने आगे कहा, “कश्मीरी लोगों की स्वतंत्रता और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष में गिलानी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। कारावास के दौरान अनुभव की गई पीड़ा गिलानी के दृढ़ संकल्प को नहीं रोक सकती। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”

गिलानी की मौत पर भी पाकिस्तान ने काटा था बवाल

सैयद अली शाह गिलानी की मौत पर भी पाकिस्तान ने खूब बवाल काटने की कोशिश की थी। पहले तो पाकिस्तान ने गिलानी के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद उनके परिवार की इच्छा के खिलाफ दफनाने का दावा किया। पाकिस्तान ने तो गिलानी की मौत पर राष्ट्रीय शोक का भी ऐलान किया था। इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए झूठ बोला था कि गिलानी के शव को जबरन छीन लिया गया था। उन्होंने मोदी सरकार पर नाजी विचारधारा से भी प्रेरित होने तक का आरोप लगाया था।

Share:

मध्य प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश की आशंका, कई जिलों में आठ इंच तक गिर सकता है पानी

Mon Sep 2 , 2024
भोपाल। सोमवार को प्रदेश (Madhya Pradesh) के 22 से ज्यादा जिलों (districts) में तेज बारिश (Heavy rain) का अलर्ट जारी है। आज प्रदेश के बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। मध्य प्रदेश में बारिश का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved