• img-fluid

    पाक को उसके दोस्त चीन ने दिया झटका, इस शक्तिशाली सॉफ्टवेयर को शेयर करने से किया इनकार

  • February 25, 2024

    इस्लामाबाद (Islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) को उसके सदाबहार दोस्त चीन (China) ने तगड़ा झटका दिया है। चीन ने पाकिस्तान के साथ अपने ग्रेट फायरवॉल सॉफ्टवेयर (Great Firewall Software) को शेयर करने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल राजनीतिक असहमति रखने वाले लोगों पर लगाम कसने के लिए करने वाला था। यह खबर तब सामने आई है, जब पिछले एक हफ्ते तक एक्स (ट्विटर) पाकिस्तान में बंद रहा है। चीन अपने इस ग्रेट फायरवॉल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल घरेलू दर्शकों के लिए उपलब्ध इंटरनेट को व्यापक रूप से सेंसर करने के लिए करता है। ऐसा ही एक सॉफ्टवेयर रूस के पास भी है।


    चीन ने क्यों नहीं दिया पाकिस्तान को सॉफ्टवेयर
    पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार अजाज सैयद ने एक टीवी शो में कहा कि उन्हें खबर मिली थी कि पाकिस्तान सरकार चीन से ग्रेट फायरवॉल सॉफ्टवेयर प्राप्त करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन बीजिंग ने तकनीक साझा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने दावा किया कि चीन को डर था कि अगर इस सॉफ्टवेयर को पाकिस्तान को दिया जाता है तो अमेरिका इसकी कॉपी कर सकता है। उन्होंने कहा, “मेरी जानकारी कहती है कि शुरुआती बातचीत इसलिए हुई क्योंकि पाकिस्तान उसी फायरवॉल का उपयोग करना चाहता था।”

    पाकिस्तान कौन से सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है
    पाकिस्तान पहले से ही उस वेब मॉनिटरिंग सिस्टम का उपयोग कर रहा है जिसे उसने 2018 में इमरान खान सरकार के तहत एक कनाडाई फर्म से खरीदा था। जनवरी में, पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने आज न्यूज से पुष्टि की कि वेब मॉनिटरिंग सिस्टम बड़े पैमाने पर अपग्रेड के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान को एक ऐसे सॉफ्टवेयर की जरूरत थी, जो सोशल मीडिया को नियंत्रित कर सके। वह भी ऐसे दौर में जब पाकिस्तान बड़े पैमाने पर राजनीतिक उठापठक और आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है।

    ग्रेट फायरवॉल कैसे करता है काम
    चीन ने सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके लोगों की इंटरनेट तक पहुंच को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया है। इन उपायों को ग्रेट फायरवॉल के रूप में जाना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन का ग्रेट फायरवॉल कीवर्ड या संवेदनशील शब्दों के लिए ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल (टीसीपी) पैकेट की जांच करके काम करता है। यदि कीवर्ड या संवेदनशील शब्द टीसीपी पैकेट में दिखाई देते हैं, तो इंटरनेट एक्सेस बंद हो जाएगी और यदि एक लिंक बंद हो जाता है, तो उसी मशीन से अधिक लिंक ग्रेट फायरवॉल सॉफ्टवेयर के जरिए रोक दिए जाएंगे।

    Share:

    LOC पर उठीं आस्था की लहरें, कश्मीरी पंडितों ने 75 साल के बाद किशनगंगा में लगाई डुबकी

    Sun Feb 25 , 2024
    जम्मू (Jammu )। कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) ने 75 वर्षों के बाद भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) (India-Pakistan Line of Control (LOC) पर स्थित टीटवाल क्षेत्र में माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) पर पवित्र स्नान (Holy bath) किया। इसके लिए टीटवाल में शनिवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को पवित्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved