img-fluid

भारत के एस-400 से खौफजदा हुआ पाकिस्तान, चीन से मांगेगा ‘डुप्लीकेट’ लड़ाकू विमान

January 03, 2024

नई दिल्ली: भारत (India) के पास एस 400 (S-400) जैसा अत्याधुनिक एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम (anti missile defense system) है, जिससे पाकिस्तान (Pakistan) में हमेशा खौफ बना रहता है। इस एयर डिफेंस सिस्टम (air defense system) से पड़ोसी देश पाकिस्तान में डर बना हुआ है। इस डर की वजह से पाकिस्तान अब अपने पारंपरिक दोस्त चीन (China) के पास गुहार लगाएगा। चीन की शरण में पहुंचकर पाकिस्तान आने वाले दिनों में फाइटर जेट (fighter jet) खरीदेगा। बताया जाता है कि यह फाइटर जेट भी इजराइली लड़ाकू विमान (israeli fighter plane) का डुप्लीकेट है।

जानकारी के अनुसार भारत के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट योजना और एस-400 एयर डिफेंस स‍िस्‍टम से पड़ोसी देश पाकिस्‍तान घबराया हुआ है। घबराया पाकिस्तान अब चीन से फाइटर जेट खरीदना चाहता है। इस संबंध में पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने ऐलान किया है कि उनका देश निकट भविष्‍य में चीन से जे-31 स्‍टील्‍थ फाइटर जेट खरीदेगा। पाकिस्‍तानी वायुसेना की एक परेड में असीम मुनीर ने चीन के जे-10 फाइटर जेट की उड़ान देखी।


अमेरिका के फाइटर जेट की नकल करके बनाया है जे-10 विमान
व‍िशेषज्ञों का कहना है कि चीन ने जे-31 फाइटर जेट को अमेरिका के पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट एफ-22 और एफ-35 की नकल करके बनाया है। पाकिस्‍तान की योजना भारत के राफेल, सुखोई जैसे चौथी पीढ़ी के फाइटर जेट और एस-400 जैसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्‍टम को मात देने की है। इस बारे में पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख का कहना है कि देश की वायुसेना को अत्याधुनिक बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों के बीच चीन से जो फाइटर जेट आने वाले समय में मिलेगा, वो अमेरिका के विमान का ही डुप्लीकेट है।

जनरल मुनीर ने दिया ये बयान
भारत का पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट जहां अभी विकास के क्रम में है, वहीं चीन का जे-31 बनकर तैयार है और हाल ही में उसका प्रदर्शन भी किया गया था। जनरल मुनीर ने यह बयान चीन से खरीदे गए जे 10 की उड़ान को देखने के बाद दिया। पाकिस्तान ने भारत के राफेल जेट को मात देने के लिए चीन से यह फाइटर जेट जे 10 खरीदा है। जो इजराइली विमान की नकल करके चीन ने बनाया है। जनरल मुनीर ने यह बयान चीन से खरीदे जे-10 की उड़ान को देखने के बाद दिया। पाकिस्‍तान ने भारत के राफेल फाइटर जेट को मात देने के लिए चीन से जे-10 फाइटर जेट व‍िमान खरीदा है जो इजरायली व‍िमान की नकल करके चीन ने तैयार किया है।

जानिए चीन के जे-31 विमान की ताकत
चीनी विमान जे-10 के आने के बाद अब पाकिस्तान की एयरफोर्स लंबी दूरी तक मार करने की कैपिसिटी को बढ़ाने के लिए जे-31 खरीदने जा रही है। चीन का दावा है कि यह जे-31 विमान स्‍टील्‍थ तकनीक से लैस है और रेडॉर की पकड़ में नहीं आता है। पाकिस्‍तान को उम्‍मीद है कि वह जे-31 की मदद से भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम को मात दे सकेगी। पाकिस्‍तान के इस प्‍लान से जहां उसकी मार क्षमता काफी बढ़ जाएगी, वहीं भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

Share:

अड़ानी-हिंडनबर्ग विवाद में मीडिया और तीसरे पक्ष की रिपोर्ट निर्णायक सबूत नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Wed Jan 3 , 2024
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि अड़ानी-हिंडनबर्ग विवाद में (In Adani-Hindenburg Dispute) मीडिया और तीसरे पक्ष की रिपोर्ट (Media and Third Party Reports) निर्णायक सबूत नहीं (Are Not Conclusive Evidence) । सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अड़ानी-हिंडनबर्ग विवाद की जांच के लिए एसआईटी या विशेषज्ञों का समूह बनाने से इनकार कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved