इस्लामाबादः पाकिस्तान ने 9 सितंबर को सीमा सुरक्षा बलों (BSF) द्वारा मारे गए दो ड्रग्स पेडलर्स के शवों को लेने से इंकार कर दिया। भारत के राजस्थान के अनूपगढ़ सेक्टर में में मारे गए इन तस्करों के शव पाक द्वारा न लेने पर बीएसएफ कर्मियों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। BSF ने कई बार पाक रेंजर से फ्लैग मीटिंग की लेकिन उन्होंने इन तस्करों को अपना नागरिक मानने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान रेंजर्स का कहना था कि वे पहले इनकी तस्दीक करेंगे फिर शवों को लेंगे।
सूत्रों ने बताया कि एक तस्कर के पास मिले पहचान पत्र पर मुश्ताक अहमद निवासी जिला बहावलनगर, पाकिस्तान लिखा हुआ है जबकि दूसरे की पहचान नहीं हुई। फिर भी पाक रेंजर्स ने शव नहीं लिए। बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि शव अंतिम संस्कार के लिए पुलिस को सौंप दिए गए थे। उपमहानिरीक्षक (राजस्थान सीमा) मदन सिंह राठौड़ ने बताया था कि श्रीगंगानगर सेक्टर में ख्यालीवाला सीमा चौकी के पास दो व्यक्ति बाड़ के समीप आते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि गश्त पर तैनात गार्ड ने उन्हें ललकारा और उन्हें लौट जाने को कहा, लेकिन उन्होंने चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया । इस पर गश्ती दल ने उन पर गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि फायरिंग में दोनों घुसपैठिये मारे गए। BSF को घुसपैठियों के पास से दो पिस्तौल, कुछ कारतूस और मैगजीन, एक एक किलोग्राम हेरोइन के आठ पैकेट, नाइटविजन उपकरण और 13000 रुपए मूल्य की पाकिस्तानी मुद्रा मिलीं। राठौड़ के अनुसार घुसपैठियों में से एक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त शाहबाज अली के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान नहीं हुई है। एक महीने से थोड़ा अधिक समय में यह ऐसी दूसरी घटना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved