img-fluid

पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा को ‘पहचानने से’ किया इनकार, कहा- दो दशक से डॉक्युमेंट रिन्यू नहीं हुआ

  • April 10, 2025

    डेस्क: पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा को ‘पहचानने से इनकार’ कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि तहव्वुर राणा ने दो दशकों से अधिक समय से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं किया है. इस तरह से वह पाकिस्तानी नहीं बल्कि कनाडाई नागरिक है.

    मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार (10 अप्रैल) को विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है. अमेरिकी हाई कोर्ट ने राणा के आवेदन को खारिज कर दिया था. इसके बाद प्रत्यर्पण से बचने की उसकी आखिरी कोशिश बेकार हो गई. वह लश्कर-ए-तैयबा द्वारा 2008 में किए गए मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल था. तहव्वुर राणा हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.


    मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है. जेल सूत्रों ने बुधवार (9 अप्रैल) को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि 64 वर्षीय राणा को जेल में रखने के लिए जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे.

    केंद्र ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से संबंधित मामले में मुकदमे के लिए एक विशेष सरकारी अभियोजक की नियुक्ति की है. देर रात जारी अधिसूचना में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अधिवक्ता नरेंद्र मान मुंबई हमले से संबंधित सुनवाई और अन्य मामलों के संचालन के लिए विशेष सरकारी अभियोजक होंगे.

    सरकारी सूत्रों ने पाकिस्तान विदेश कार्यालय के हवाले से बताया कि तहव्वुर राणा के पास कनाडा की नागरिकता है. पाकिस्तान उन चुनिंदा देशों में से है, जो दोहरी नागरिकता देता है, लेकिन इसमें कुछ शर्तें होती हैं. तहव्वुर राणा पाकिस्तान में National Identity Card for Overseas Pakistanis कार्ड के जरिए प्रवेश कर सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि राणा कनाडाई पासपोर्ट पर यात्रा कर सकता है. वह पाकिस्तान में अब भी पूर्व नागरिक के तौर पर कुछ अधिकार बनाए रख सकता है.

    Share:

    भोपाल में नए वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा प्रदर्शन, लोगों से की ये बड़ी अपील

    Thu Apr 10 , 2025
    भोपाल: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के आह्वान पर पूरे देश में वक़्फ़ बोर्ड कानून (Waqf Board Law) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज दोपहर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है. यह विरोध सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड (Central […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved