• img-fluid

    पाकिस्तान ने दर्ज की अपनी पहली जीत, लेकिन नहीं कर सकी टीम इंडिया की बराबरी

  • October 30, 2022

    नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 29वां मैच आज रविवार को पर्थ स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स (PAK vs NED) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। सुपर-12 में ग्रुप-2 के इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी, जिसे पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर 13.5 ओवर में हासिल कर लिया।

    पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 49, फखर जमां ने 20 और शान मसूद ने 12 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक की पहली जीत है। रिजवान ने T20I में अपने 2500 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 65 पारियों में यह कारनामा किया है। पाकिस्तान के पास 9 ओवर के अंदर ही स्कोर हासिल करके नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया की बराबरी करने का मौका था, PAK टीम ऐसा नहीं कर सकी।

    इससे पहले, नीदरलैंड्स की टीम की 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी। टीम के लिए कॉलिन ऐकरमैन ही टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 27 रन बनाए। उनके अलावा स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो और शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस राउफ को एक-एक सफलता मिली।

    पाकिस्तन की टीम इससे पहले, भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले दो मैच हार चुकी थी जबकि नीदरलैंड्स की टीम भी अपने दोनों मुकाबले गंवा चुकी थी। T20I के इतिहास में पाकिस्तान की नीदरलैंड्स के खिलाफ दाे मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तान ने इससे पहले 2009 में लॉर्ड्स में नीदरलैंड्स को 82 रन से हराया था।

    पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराकर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। पाकिस्तान ने 9 ओवर के बाद दो विकेट पर 68 रन का स्कोर बना लिया है। माेहम्मद रिजवान और शान मसूद की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। टीम को अब जीत के लिए 66 गेंदों पर 24 रन की दरकार है।

    पाकिस्तान ने 53 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। फखर जमां 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान को जीत के लिए अब भी 77 गेंदों पर 39 रनों की दरकार है। पाकिस्तान ने 5 ओवर के बाद एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। इस समय मोहम्मद रिजवान और फखर जमां की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।


    पाकिस्तान की अगर टीम इस लक्ष्य को नौवें ओवर तक हासिल कर लेती है तो फिर वह नेट रन रेट के मामले में भारत की बराबरी कर लेगी। भारत का नेट रन रेट अभी +1.425 का है। 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को कप्तान बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा है। दूसरी ओवर की आखिरी गेंद पर वह रन आउट हो गए हैं। बाबर ने 5 गेंद में 4 रन बनाए।

    नीदरलैंड्स की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी। टीम के लिए कॉलिन ऐकरमैन ही टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 27 रन बनाए। उनके अलावा स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

    नीदरलैंड्स ने 73 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है। रूलॉफ़ वैन डर मर्व 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हैरिस राउफ ने बोल्ड किया। 69 के स्कोर पर ही नीदरलैंड्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 15 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। 16 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 5 विकेट पर 71 रन है। शादाब खान को तीसरी सफलता मिल गई।

    शादाब ने कॉलिन ऐकरमैन को आउट करके नीदरलैंड्स को चौथा झटका दिया। कॉलिन ऐकरमैन ने 27 गेंदों पर दो चौकों की बदालत 27 रन का स्कोर बनाया। नीदरलैंड्स को चौथा झटका 61 के स्कोर पर लगा है। नीदरलैंड्स ने 26 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। मैक्स ओडाउड 8 रन बनाकर शादाब का दूसरा शिकार बन बैठे। 9 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर तीन विकेट पर 28 रन है।

    शादाब खान ने आते ही अपनी पहली गेंद पर पाकिस्तान को सफलता दिला दी है। शादाब ने टॉम कूपर को अपना शिकार बनाया। इस समय 7 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर दो विकेट पर 211 रन है। 5.5 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 18 रन है। डी लीडे और मैक्स ओडाउड की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

    शाहीन शाह अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला विकेट मिल गया है। अफरीदी ने स्टीवन मायबर्ग आउट को आउट करके पाकिस्तान को मुकाबले में पहली सफलता दिलाई। मायबर्ग ने 6 रन बनाए। 3 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर एक विकेट पर 9 रन है। नीदरलैंड्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। स्टीवन मायबर्ग और मैक्स ओडाउड की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है। टीम ने पहले ओवर में केवल दो रन बनाए हैं।

    Share:

    पेट्रोल टैंकर में विस्फोट के बाद आग लगने से चार लोगों की मौत - 18 घायल

    Sun Oct 30 , 2022
    आइजोल । मिजोरम के आइजोल जिले में (In Aizawl district of Mizoram) पेट्रोल टैंकर में (In Petrol Tanker) विस्फोट के बाद आग लगने से (Fire after Explosion) चार लोगों की मौत हो गई (Four People Died) और 18 घायल हो गए (18 Injured) । पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। आइजोल जिले के पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved