• img-fluid

    यासीन मलिक की सजा माफी के लिए पाकिस्तान पहुंचा संयुक्त राष्ट्र

  • May 26, 2022

    इस्लामाबाद। अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Separatist leader Yasin Malik) की सजा माफ़ी के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र तक दस्तक दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari) ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचलेट (UN High Commissioner for Human Rights Michelle Bachelet) को पत्र लिखकर यासीन मलिक को रिहा करने और सभी आरोपों से बरी कराने की मांग की है।

    पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी करके कहा कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने यासीन मलिक का मामला उठाने के साथ कश्मीर की स्थिति की ओर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया है। पाकिस्तान के इन्हीं प्रयासों का नतीजा बैचलेट को बिलावल की ओर से लिखा गया पत्र है। पत्र में भारत सरकार पर कश्मीरियों और उनके नेतृत्व को सताने व दमन करने का आरोप लगाया गया है।



    बिलावल ने संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त से कहा है कि वे भारत से यासीन मलिक को सभी आरोपों से बरी कर तत्काल रिहा करने को कहें। पत्र में यासीन मलिक को परिवार के साथ फिर से रहने देने, स्वास्थ्य ठीक करने व सामान्य जीवन जीने देने जैसी मांगें की गयी हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस्लामिक देशों के संगठन, इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा को भी पत्र लिखा है। उनको लिखे पत्र में बिलावल ने कश्मीर में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन और चिंतनीय मानवीय स्थिति का आरोप लगाया है। एजेंसी/हिस

    Share:

    चुटकियों में गायब हो जाएगी सनबर्न और टैनिंग की समस्‍या, ट्राई करें ये घरेलू नुस्‍खा

    Thu May 26 , 2022
    नई दिल्‍ली। गर्मियों (summer) का सीजन है, ऐसे में हमें अपनी बहुत केयर करनी चाहिए। खाने में फ्रूट,सलाद और पानी का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए। अंदर और बाहर दोनों तरह से हमें अपनी बॉडी की अच्छे से देखभाल करनी होगी, तो चलिए आज स्किन पर फोकस करतें हैं और आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved