लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाला दुर्व्यवहार एक बार फिर दुनिया के सामने उजागर हुआ है। इस बार अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय(minority Ahmadi community) की 16 कब्रों के साथ मजहबी कट्टरपंथियों ने इस्लामी प्रतीकों का इस्तेमाल करने के लिए कथित तौर पर बेअदबी की है।
जमात अहमदिया पंजाब के प्रवक्ता आमिर महमूद के मुताबिक, 22 अगस्त को, अज्ञात लोगों ने लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद (Faisalabad) जिले के चक 203 आरबी मनावाला में एक दीवार वाले कब्रिस्तान में अहमदियों की 16 कब्रों से बेअदबी की। समुदाय के कब्रिस्तान (Graveyard) में कई कब्रों के मकबरे पर इस्लामी आयतें खोदी गई हैं।
इस साल 185 कब्रों से बेअदबी
पाकिस्तान में पहले भी कई घटनाओं में अहमदी समुदाय के सदस्यों की कब्रों के साथ धार्मिक कट्टरपंथियों (religious fanatics) ने बेअदबी की। इस साल अकेले कुल 185 अहमदी कब्रों से बेअदबी की गई। 1974 में पाकिस्तानी संसद ने इस समुदाय को गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया। एक दशक बाद, उन्हें खुद को मुस्लिम कहने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। उन्हें उपदेश देने और तीर्थयात्रा के लिए सऊदी अरब की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved