• img-fluid

    Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई लिए रैली निकालेगी पीटीआई, इस्लामाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

  • September 08, 2024

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री (former PM) इमरान खान (Imran Khan) की जेल से रिहाई (release) की मांग को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी रैली (rally) निकालेगी। सरकार (Government) पर दबाव बनाने के लिए हो रही रैली को लेकर इस्लामाबाद में चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। यहां जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही कई रास्तों को बंद कर दिया गया है।


    पीटीआई अध्यक्ष गौहर खान ने बताया कि रैली दोपहर दो बजे से इस्लामाबाद के संगजानी मवेशी बाजार के पास एक मैदान में होगी। हमें इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने रैली के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से रैली करेंगे। इससे पहले 22 अगस्त को इस्लामाबाद प्रशासन के एनओसी को रद्द करने और सड़को को सील करने के बाद पीटीआई ने अपनी सार्वजनिक सभा को स्थगित कर दिया था। आठ फरवरी को हुए चुनाव के बाद इस्लामाबाद में पीटीआई की यह पहली बड़ी रैली होगी।

    रैली को लेकर पाक सरकार ने लोगों को आवाजाही को कम करने और विरोध को रोकने के लिए इंतजाम किए हैं। सड़कों पर कंटेनर लगाकर इस्लामाबाद के प्रमुख रास्तों को बंद कर दिया गया है। इस्लामाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है। अस्पतालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा इस्लामाबाद और रावलपिंडी के बीच मेट्रो बस सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

    राष्ट्रपति ने सार्वजनिक व्यवस्था और शांतिपूर्ण विधेयक पर किए हस्ताक्षर
    पीटीआई की रैली से कुछ घंटे पहले राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सार्वजनिक व्यवस्था और शांतिपूर्ण विधानसभा विधेयक 2024 पर हस्ताक्षर किए। इसमें अनाधिकृत सभाओं के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। नए कानून में इस्लामाबाद में बिना अनुमति के सभा आयोजित करने पर दंड का प्रावधान है। उल्लंघन करने वालों को तीन साल तक की जेल और जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। बार-बार अपराध करने वालों को 10 साल तक की जेल हो सकती है।

    Share:

    भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की छठी लिस्ट, 5 मुस्लिम कैंडिडेट को दिया टिकट

    Sun Sep 8 , 2024
    नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए अपने उम्मीदवारों (candidates) की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 10 उम्मीदवारों के नाम हैं जिसमें से पांच मुस्लिम उम्मीदवार (5 Muslim candidates)  हैं. पार्टी ने कठुआ विधानसभा सीट से डॉक्टर भरत भूषण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved