काबुल । पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री ( Prime Minister Imran Khan) इमरान खान पहली बार अफगानिस्तान के दौरे (Afghan tour) पर पहुंचे हैं। अपने दो साल के कार्यकाल में इमरान खान पहली बार यहां पहुंचे हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शामिल हैं ।
इस दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय पाकिस्तान की ओर से बताया जा रहा है कि दौरे का अहम उद्देश्य पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों और अफगान शांति प्रक्रिया को और गहरा बनाना है। इसके अलावा क्षेत्रीय आर्थिक विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ाना भी एक मकसद है।
पाक पीएम की ये यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित रूप से चलने वाले उच्च स्तरीय आदान-प्रदान का एक हिस्सा है। इमरान खान का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता बंद हो चुकी है और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं।
इसके साथ ही अमेरिका, अफगानिस्तान से अपने सैन्य बलों को भी हटा रहा है। कुछ दिनों पहले पेंटागन ने यह घोषणा की थी कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य कर्मियों की संख्या को जनवरी के मध्य तक 4,500 से 2,500 कम किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved