नई दिल्ली । जरा सोचिए, आपने एक दिन पहले अपना बैंक अकाउंट (Bank Account) चेक किया और रात में आराम से सो गए. अगली सुबह जब आप उठे तो खाते में 10 करोड़ रुपये पड़े हों. ऐसे मामले में खुशी से ज्यादा आप चौंक जाएंगे. पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (Karachi City) में एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) के साथ कुछ ऐसा हुआ. जिसके बाद वो परेशान हो गए. पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में एक अज्ञात सोर्स से 10 करोड़ रुपये क्रेडिट दिखा रहा था. वो डर गए कि कहीं ये किसी की साजिश न हो.
कराची के बहादुराबाद पुलिस थाने के जांच अधिकारी के बैंक खाते में उनकी सैलरी के अलावा 10 करोड़ रुपये जमा हो गए. पुलिस अधिकारी आमिर गोपांग ने कहा, मैं अपने खाते में इतना पैसा देख शॉक्ड रह गया, क्योंकि इतना पैसा देखने की बात तो दूर कुछ हजार रुपये से ज्यादा कभी भी नहीं आए. उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में तब पता चला जब बैंक ने मुझसे संपर्क किया और मुझे बताया कि मेरे खाते में 10 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए हैं.
बैंक ने अकाउंट फ्रीज किया
उन्होंने बताया कि उनके बैंक खाते को फ्रीज कर दिया और उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने ब्लॉक कर दिया. बैंक से जानकारी करने पर पता चला कि वो इस घटना की जांच कर रहे हैं इसलिए अकाउंट को रोका गया. इसी तरह की घटनाओं में लरकाना और सुक्कुर में अन्य पुलिस अधिकारियों को भी उनके बैंक खातों में बड़ी रकम मिली थी. लरकाना में तीन पुलिस अधिकारियों को पता चला कि उनमें से प्रत्येक के खाते में पांच-पांच करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए थे. सुक्कुर में एक पुलिस अधिकारी के खाते में भी इतनी ही राशि आई थी.
पुलिस भी कर रही है मामले की जांच
लरकाना पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, तीनों पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी से इनकार किया है कि उनके खातों में बड़ी मात्रा में पैसा कैसे आया. पाकिस्तान में कोई ये अनोखा केस नहीं हुआ. इससे पहले भी बहुत सारे ऐसे मामले हैं जहां पर गलती से पैसा दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है. लेकिन यहां पर ध्यान रखने वाली बात ये है कि आप ऐसी स्थिति में क्या करें ?
ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए?
मान लीजिए आपके खाते में भी किसी दिन बड़ी रकम आ गई. पैसे आने का जो सोर्स आपको दिखा रहा है उसको भी आप नहीं पहचानते. ऐसी स्थिति में आप खुश होने की बजाय सतर्क हो जाइये. उन पैसों को भूलकर आप खर्च करने की मत सोचिएगा वरना बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. हमको तुरंत अपने बैंक से संपर्क करना चाहिए और उनको इन पैसों के बारे में जानकारी देनी होगी. उसके बाद बैंक आपको पूरी जानकारी देगा और ये पैसा अगर गलती से आया है तो बैंक सही व्यक्ति तक इसको पहुंचा देगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved