इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) में निमोनिया (Pneumonia outbreak) के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है। निमोनिया (Pneumonia) से लगातार बच्चों की मौत (children died) हो रही है। जनवरी में अब तक 244 बच्चों की मौत (244 children died) हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पंजाब (Punjab) में इस बीमारी से सात बच्चों की मौत (Seven children died 24 hours) हुई है।
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रांत में निमोनिया के 942 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें अकेले लाहौर में 212 नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रांत में इस महीने निमोनिया से संबंधित 244 मौतें हुई हैं, जिनमें लाहौर में 50 मौतें शामिल हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी निमोनिया के मामलों और इससे संबंधित मौतों में उच्च वृद्धि के लिए सर्दी के मौसम के दौरान धुंध से उत्पन्न पर्यावरण प्रदूषण को जिम्मेदार मानते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों के दौरान वातारण में मौजूद धुआं निमोनिया के मामलों में वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देता है। पंजाब के स्वास्थ्य अधिकारी निमोनिया के प्रकोप को रोकने के लिए लोगों के बीच जागरूकता और अन्य उपायों की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं।
निमोनिया फेफड़ों से संबंधित बीमारी है, जो आमतौर पर वायरस के कारण होती है। यह सर्दी या फ्लू के लक्षण के बाद हो सकती है और मामूली से लेकर गंभीर तक हो सकती है। निमोनिया की बीमारी पांच वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों में अधिक होती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved