नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ SCO बैठक में शामिल हो रहे तीन बड़े देशों के टॉप लीडर के साथ बैठक करना चाहते हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने पाक विदेश मंत्रालय से मीटिंग फिक्स करने को कहा है. शाहबाज़ शरीफ रूस, चीन और भारत के टॉप लीडर्स के साथ बैठक करना चाहते हैं. पाक विदेश मंत्रालय मीटिंग फिक्स करने की कोशिश में लगा है. जानकारी के मुताबिक चीन के शीर्ष नेता के साथ बैठक संभव है, हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मीटिंग फिक्स करने के लिए तीन दिन पहले ही निर्देश दिए गए थे हालांकि अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि शाहबाज़ शरीफ भारत, रूस और चीन के शीर्ष नेताओं के साथ चंद मिनट की मुलाकात और एक फोटो सेशन चाहते हैं. इसके लिए विदेश मंत्री और विदेश सचिन खुद मीटिंग फिक्स करने में लगे हैं.
रूस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी भी करेंगे मुलाकात
वहीं दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह उज्बेकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात करेंगे और रणनीतिक स्थायित्व, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और संयुक्त राष्ट्र और जी-20 के सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। क्रेमलिन की ओर से यह जानकारी दी गई.
पुतिन और मोदी उज्बेकिस्तान में करने जा रहे हैं मुलाकात
पुतिन और मोदी उज्बेकिस्तान के समरकंद में 15-16 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली, शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 22वीं राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे. रूसी आधिकारिक समाचार एजेंसी टीएएसएस के अनुसार राष्ट्रपति के सहायक अधिकारी यूरी उशाकोव ने कहा, अंतरराष्ट्रीय एजेंडा पर भी मोदी के साथ बातचीत होगी तथा दोनों पक्ष रणनीतिक स्थायित्व, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और बड़े बहुपक्षीय संगठनों जैसे कि संयुक्त राष्ट्र, जी-20 और एससीओ के सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved