इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) का कार्यकाल 12 अगस्त को खत्म हो रहा है। इसी के चलते प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि वह पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (National Assembly) को समय से पहले भंग करने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Arif Alvi) को पत्र लिखेंगे, ताकि देश में जल्द से जल्द चुनाव कराए जा सकें। इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में शहबाज शरीफ बोले कि एक अंतरिम सरकार (interim government) कार्यभार संभालेगी।
वहीं, अगर पीएम शहबाज की सिफारिश मान ली जाती है तो 48 घंटे के भीतर सरकार भंग कर दी जाएगी और सरकार ने घोषणा की है कि निर्धारित अवधि से तीन दिन पहले नेशनल असेंबली भंग कर दी जाएंगी, जिसके बाद 90 दिनों के भीतर चुनाव होंगे।
उनके पद छोड़ने के संकेत साफ हैं, उन्होंने रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के जनरल मुख्यालय का विदाई दौरा किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने मंगलवार को जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) में अपनी विदाई यात्रा की, जो सरकार के प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल में एक महत्वपूर्ण क्षण था। प्रधानमंत्री का थल सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम शहबाज ने देश के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी।
नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज ने कहा कि उन्होंने अभी तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नामों के संबंध में प्रधान मंत्री से मुलाकात या परामर्श नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बुधवार को बैठक होगी, जिसमें इन बातों पर चर्चा होगी और कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर परामर्श लिया जाएगा।
रियाज ने कहा कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ परामर्श प्रक्रिया पूरी कर ली है, और कहा कि अंतरिम प्रधान मंत्री के लिए तीन नामों को लगभग 90 फीसदी अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि अगले आम चुनाव कराने में देरी होने की संभावना है। जब सनाउल्लाह से पूछा गया कि क्या 2023 वह साल होगा जब चुनाव होंगे, तो उन्होंने कहा, यह बिल्कुल सीधा जवाब है – नहीं।
पाकिस्तान में मार्च तक टलेंगे आम चुनाव- गृह मंत्री
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Home Minister Rana Sanaullah) ने मंगलवार को कहा कि देश में आम चुनाव अगले वर्ष मार्च तक टल सकते हैं। तय कार्यक्रम के हिसाब से पाकिस्तान में नवंबर में आम चुनाव होने हैं। राणा सनाउल्लाह ने कहा, साझा हित समिति (सीसीआई) ने नई जनगणना का एलान किया है। चुनाव आयोग को नई जनगणना पर आधारित परिसीमन के मुताबिक चुनाव कराने हैं, लिहाजा चुनाव मार्च तक टल सकते हैं। सीसीआई ने कहा, चारों प्रांतों के सीएम की सहमति के बाद देश में पहली बार डिजिटल जनगणना शुरू की जा रही है। चुनाव कानून के मुताबिक जनगणना के नतीजों के आधार पर परिसीमन के बाद ही चुनाव कराना होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved