img-fluid

Pakistan: PM शहबाज शरीफ ने इमरान खान को बताया झूठा और सिर से पांव तक धूर्त

May 08, 2023

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक स्तर पर आए दिन पक्ष और विपक्ष के मंत्री एक दूसरे पर बयानबाजी करते रहते है. इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) ने लंदन (London) में पत्रकारों से बात करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को झूठा और सिर से पांव तक धूर्त व्यक्ति कहा।

एक खबर के मुताबिक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान के झूठ का अब पाकिस्तान के सामने पर्दाफाश हो रहा है. पीटीआई सरकार ने उनके खिलाफ, जो नैरेटिव तैयार किया है वह झूठ पर आधारित है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड और अन्य देशों में उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कि गई थी।


इमरान खान के सारे हथकंडे बेकार- शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के पीएम शहबाज लंदन में शरीफ किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान इमरान खान पर बयान दिया. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ से भी मुलाकात की. इसके अलावा पीएम शहबाज शरीफ ने स्कॉटलैंड के प्रथम मंत्री हमजा यूसुफ से भी मुलाकात की।

रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने कहा, “न्यूजीलैंड और अन्य देशों में मेरे खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश की गई, लेकिन वे (इमरान खान) कुछ भी साबित करने में नाकाम रहे. इस पूरे मामले में मेरी जीत और पूरे पाकिस्तान की जीत हुई है.” उन्होंने कहा कि इमरान खान ने उनके खिलाफ हर हथकंडा अपनाया, हालांकि वह इसमें नाकाम रहे।

पाकिस्तानी मूल के मंत्री से मुलाकात
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने लंदन में पत्रकारों से बात करते हुए देश की आर्थिक हालातों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम अपने देश की हालातों पर ध्यान दे रहे है. वहीं पत्रकारों पीएम शहबाज शरीफ से सांसद और सुप्रीम कोर्ट से भी जुड़े सवाल किए. हालांकि, किंग चार्ल्स के समारोह में शिरकत करने के अलावा स्कॉटलैंड में पहले पाकिस्तानी मूल के मंत्री हमजा यूसुफ से मुलाकात की. उन्होंने ब्रिटेन में ब्रिटिश-पाकिस्तानी समुदाय के महत्वपूर्ण और सकारात्मक योगदान के बारे में जिक्र किया।

Share:

'मोचा' तूफान भयंकर रूप लेकर बढ़ रहा आगे, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Mon May 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से ‘मोचा’ तूफान (‘Mocha’ Storm) बन रहा है। यह तूफान भयंकर (severe storm) रूप लेता हुआ आगे भी बढ़ने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि इसी सप्ताह यह तूफान पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved