इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री (PM) शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने शुक्रवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Ministers) इमरान खान (imran khan) की पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान अराजकता फैलाने वालों की पहचान करने के लिए गृह मंत्री मोहसिन नकवी के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की. शहबाज ने देश में अराजकता और अव्यवस्था पैदा करने के किसी भी भविष्य के प्रयास को रोकने के लिए एक ‘संघीय दंगा विरोधी बल’ की स्थापना की भी घोषणा की है.
शहबाज शरीफ ने यह ऐलान देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए किया. उनका यह बयान इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा अपने नेता की रिहाई की मांग को लेकर इस्लामाबाद की ओर मार्च शुरू करने के कुछ दिनों बाद आया है.
दंगाइयों की पहचान करेगी टास्क फोर्स
नकवी के नेतृत्व वाली टास्क फोर्स में कानून और न्याय मंत्री आजम नजीर तरार, आर्थिक मामलों के मंत्री अहद खान चीमा, सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार और सुरक्षा बलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. शरीफ ने कहा कि टास्क फोर्स पिछले रविवार को अराजकता फैलाने में शामिल हथियारबंद लोगों की पहचान सुनिश्चित करेगी और सजा की सिफारिश करेगी.
पाक पीएम ने कहा कि प्रस्तावित संघीय दंगा रोधी बल अंतरराष्ट्रीय मानक पेशेवर क्षमताओं और उपकरणों से लैस होगा. बैठक में ऐसी घटनाओं की जांच करने और सबूत इकट्ठा करने के लिए नवीनतम तकनीक से लैस एक फोरेंसिक लैब की स्थापना को भी मंजूरी दी गई.
पीटीआई को बताया ‘आतंकियों का समूह’
उन्होंने इमरान की पार्टी के लिए कहा, ‘यह कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक फितना (उपद्रव) और आतंकवादियों का एक समूह है.’ उन्होंने हिंसा में शामिल समूहों के खिलाफ मामले दर्ज करने का निर्देश दिया. उन्होंने पीटीआई पर विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों की हत्या का भी आरोप लगाया और चेतावनी दी कि दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का समय आ गया है.
‘दंगों से होता है अरबों का नुकसान’
उन्होंने कहा कि पीटीआई को पाकिस्तान को बर्बाद करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘हमें (इसके बजाय) इन हाथों को तोड़ना होगा.’ आर्थिक नुकसान के बारे में बात करते हुए शहबाज ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों और धरनों से पाकिस्तान को प्रतिदिन 190 अरब रुपये का नुकसान होता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved