• img-fluid

    पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान सऊदी अरब पहुंचे, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध सुधारने की कोशिश

  • May 08, 2021

    जेद्दाह। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) 3 दिन के दौरे पर सऊदी अरब(Saudi Arab) पहुंचे हैं। यहां जेद्दाह एयरपोर्ट (Jeddah Airport) पर उनका स्वागत सऊदी के क्राउन प्रिंस (Saudi Crown Prince)और रक्षा मंत्री(Defense Minister) मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) ने किया। इमरान खान(Imran Khan) और सऊदी अरब(Saudi Arab) ने दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग का वादा भी किया है और समझौतों पर दस्तखत किया। सत्ता में आने के बाद से यह इमरान का तीसरा सऊदी दौरा है। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की कोशिश की जाएगी।



    खबरों के मुताबिक इससे पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने सऊदी नेताओं से मुलाकात की थी। इमरान के पहुंचने के बाद दोनों देशों के बीच एक समझौते पर दस्तखत किए गए, जिसके मुताबिक दोनों देशों ने एक ‘सुप्रीम कोऑर्डिनेशन काउंसिल’ बनाने का फैसला किया है जो दोनों के बीच समन्वय का काम करेगा। इसके अलावा आर्थिक सहयोग, रणनीतिक पार्टरनशिप, निवेश, ऊर्जा, पर्यावरण और मीडिया पार्टनरशिप को लेकर 5 ज्ञापन भी तय किए गए।
    सऊदी पहुंचने पर सलमान इमरान को शाही महल ले गए जहां एक रिसेप्शन किया गया। सलमान से मुलाकात के बाद दोनों ओर के प्रतिनिधमंडल मिले और द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इमरान ने सऊदी में काम कर रहे पाकिस्तानी लोगों को लेकर भी बात की। इमरान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी थे।
    गौरतलब है कि शाह ने कश्मीर मुद्दे पर OIC (ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज) और सऊदी अरब पर हीलाहवाली का आरोप लगा दिया था। इसके बाद नाराज सऊदी ने पाकिस्तान से उसे दिए अरबों डॉलर के कर्ज को चुकाने के लिए कह दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान सऊदी को मनाने में लगा है और बाजवा के बाद अब इमरान खुद वहां जा पहुंचे हैं।

    Share:

    अब बिना पासवर्ड के Gmail होगा Login, जानें कितना सेफ है ये तरीका

    Sat May 8 , 2021
    नई दिल्ली। Google अपनी सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद आपको पासवर्ड (password) डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं अगर कोई आपका पासवर्ड (passeord) और यूजर नेम के द्वारा अकाउंट ओपन करने की कोशिश करेगा तो वह नहीं होगा। यानी आने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved