जेद्दाह। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) 3 दिन के दौरे पर सऊदी अरब(Saudi Arab) पहुंचे हैं। यहां जेद्दाह एयरपोर्ट (Jeddah Airport) पर उनका स्वागत सऊदी के क्राउन प्रिंस (Saudi Crown Prince)और रक्षा मंत्री(Defense Minister) मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) ने किया। इमरान खान(Imran Khan) और सऊदी अरब(Saudi Arab) ने दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग का वादा भी किया है और समझौतों पर दस्तखत किया। सत्ता में आने के बाद से यह इमरान का तीसरा सऊदी दौरा है। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की कोशिश की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved