img-fluid

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने तोड़ी गलती करने की सारी हदें, बाबर नाराज

October 20, 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप-2023 में प्रदर्शन अभी तक औसत रहा है. ये टीम इस वर्ल्ड कप का अपना सबसे अहम मैच हार गई थी. भारत ने उसे एकतरफा मुकाबले में मात दी थी. शुक्रवार को पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से है और ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. लेकिन इस मैच के पहले ही ओवर में पाकिस्तान ने गलती कर दी. ऐसी गलती जिससे ये टीम आसानी से बच सकती थी.

लेकिन बाबर इससे बच नहीं सके और इसका कारण उनकी ही टीम के खिलाड़ी रहे. इसके बाद इस मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किए गए उस्मा मीर ने बचकानी गलती कर दी. पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बाबर आजम ने इस मैच में कड़ा फैसला लेते हुए अपने उप-कप्तान शादाब खान को बाहर कर दिया. शादाब का फॉर्म अभी तक अच्छा नहीं रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)


अफरीदी ने कर दी गलती
बाबर ने पहला ओवर दिया अपने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को. अफरीदी ने पहली ही गेंद डेविड वॉर्नर के पैड पर मारी. अफरीदी की ये गेंद वॉर्नर के लिए इनस्विंग थी. वॉर्नर ने बैकफुट पर जाकर इसे खेला. अफरीदी ने काफी जोर से अपील की. लेकिन अंपायर ने इस अपील को नकार दिया. अफरीदी इसे लेकर आश्वस्त थे कि ये आउट है. उन्होंने बाबर को मना लिया और उन्होंने रिव्यू लिया है. रिप्ले में पता चला कि गेंद बैट पर लगी है. गेंद वॉर्नर के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके पैड पर लगी थी.

उसामा मीर ने छोड़ा कैच
इसके बाद पाकिस्तान के पास वॉर्नर को आउट करने का एक और मौका था लेकिन इसमें भी पाकिस्तान की किस्मत खराब रही. पांचवां ओवर फेंक रहे अफरीदी ने छोटी गेंद फेंकी जिसे वॉर्नर ने पुल करना चाहा. वॉर्नर गेंद को बल्ले पर अच्छे से ले नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई. मिड ऑन पर थे मीर. ये कैच काफी आसान था. मीर को बस गेंद के नीचे आना था,लेकिन इस आसान से कैच को मीर ने छोड़ दिया. वह गेंद को हाथों में नहीं ले पाए. गेंद उनके हाथों के बीच से होते हुए छाती पर लगी और नीचे गिर गई. बाबर इस देख हैरान रह गए कि इतना आसान कैच कैसे छूट सकता है.

Share:

इजरायली पुलिस को अब केरल से नहीं मिलेगी वर्दी, उद्योग मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Fri Oct 20 , 2023
नई दिल्ली: फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के इजरायल में घुसकर अमानवीय हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) का भीषण पटवार जारी है. इस बीच भारत सरकार ने इजरायल के एक्शन का समर्थन किया है. तो दूसरी ओर देश के केरल राज्य के मंत्री ने गाजापट्टी पर इजरायल के हमले के बिच इजरायली पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved