इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने विभिन्न आरोपों में 54 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इन कर्मचारियों पर गलत दस्तावेज, भ्रष्टाचार, स्मलिंग, नार्कोटिक्स में संलिप्तता और सरकारी रिकॉर्ड चोरी करने का आरोप है।
इन कर्मचारियों को इंक्वायरी और समिति की रिपोर्ट में इन पर लगे आरोपों में दोषी पाए जाने पर बाहर करने की कार्रवाई की गई है।
हालांकि 13 अन्य कर्मचारियों को उनकी लगन और प्रतिबद्धता के साथ काम करने के लिए प्रशंसा पत्र भी दिया गया है जबकि 7 अन्य को मोनेटरी अवॉर्ड भी दिए गए हैं।
पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि जांच समिति द्वारा की गई जांच के आधार पर बनाई गई रिपोर्ट में इन 54 कर्मचारियों पर लगे आरोप सही साबित हुए हैं, जिसके आधार पर इन्हें निकाल दिया गया है।
पीआईए के मानव संसाधन विभाग की ओर से कहा गया है कि किसी भी संस्था में काम करने वाले कर्मचारी को अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए। साथ ही जो कर्मचारी इन नियमों का पालन ना करें, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved