img-fluid

पाकिस्तान : लाहौर एयरपोर्ट पर पाक सेना के विमान में लगी आग, कई फ्लाइट्स कैंसिल

  • April 26, 2025

    लाहौर. पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में स्थित एयरपोर्ट (airport) पर आग ( fire) लगने की खबर सामने आई है. इसकी वजह से सारी उड़ाने रद्द (many flights cancelled) कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सेना का एक विमान लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. इस दौरान टायर में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. घटना के बाद रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है.


    लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एयरपोर्ट परिसर में मौजूद लोग धुएं की वजह से परेशान नजर आ रहे हैं. 32 सेकंड की वीडियो में यात्री घटना को लेकर बात कर रहे हैं. लगातार काले धुएं का गुब्बार ऊपर उठता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, किसी भी तरह के नुकसान की खबरें सामने नहीं आई है.

    लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा, रनवे अस्थायी रूप से बंद
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान एयरफोर्स का एक विमान लाहौर के अल्लामा इक़बाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, तभी उसके टायर में आग लग गई. जैसे ही धुआं उठता दिखा, मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट का रनवे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को या तो रद्द कर दिया गया है या डायवर्ट कर दिया गया है.

    यात्रियों को हुई परेशानी, कारणों की जांच जारी
    घटना के बाद यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और तकनीकी टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

    Share:

    पहलगाम हमले के जिम्मेदारों को करारा जवाब देगा भारत, जेपी नड्डा ने दोहराया सरकार का संकल्प

    Sat Apr 26 , 2025
    पुणे. पहलगाम (Pahalgam ) आतंकी हमले (Terrorist attacks) के बाद केंद्र सरकार (Central government) की ओर से लिए गए संकल्प को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों को करारा जवाब देगा। पुणे के दगडूशेठ गणपति मंदिर में पूजा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved