• img-fluid

    भारत के इस प्रस्ताव का पाकिस्तान, नेपाल ने किया समर्थन

  • October 19, 2020

    नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन पर काम चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये लोगों के लिए उपलब्ध होगी. वैक्सीन को लेकर भारत के एक प्रस्ताव को विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन मिला है. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त रूप से विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organization) ये सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रखा था कि दुनिया के हर देश को कोरोना वायरस की वैक्सीन मिले.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन
    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. WHO प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस का ने ट्वीट कर कहा, ‘डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस वैक्सीन पर अंतर्राष्ट्रीय नियमों में छूट की मांग, ट्रीटमेंट और टेस्ट उपकरणों को जरूरतमंद देशों को सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए WTO को दिए दक्षिण अफ्रीका और भारत के हालिया प्रस्ताव का स्वागत करता है.’

    डब्ल्यूएचओ ने की सराहना
    WHO प्रमुख ने कहा, ‘महामारी का अंत सहयोग से शुरू होता है. डब्ल्यूएचओ ने मई में covid-19 टेक्नोलॉजी एक्सेस पूल (CTAP) लॉन्च किया था, जिसमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए जीवन रक्षक स्वास्थ्य प्रोडक्ट पर डेटा, जानकारी और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी साझा करने के लिए देशों को आमंत्रित किया गया.’

    भारत और दक्षिण अफ्रीका ने भेजा था प्रस्ताव
    2 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका ने WTO काउंसिल को एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें इसके सदस्य देशों से पेटेंट, इंडस्ट्रियल डिजाइन, कॉपीराइट जैसे अन्य इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी नियमों में छूट देने और उचित दाम पर दवाएं और वैक्सीन उपलब्ध कराने, covid-19 के लिए जरूरी रिसर्च, डेवलेपमेंट और मेडिकल प्रोडक्ट की आपूर्ति कराने का आग्रह किया गया है.

    कई देशों ने खारिज किया प्रस्ताव
    आपको बता दें अमेरिका, यूरोपीय संघ, कनाडा, जापान, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड जैसे विकसित देशों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. जबकि अफ्रीकी समूह के देशों, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल जैसे विकासशील देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. वहीं चीन, तुर्की, फिलीपींस और कोलंबिया जैसे देशों ने इस प्रस्ताव पर और अधिक जानकारी मांगी है.

    भारत ने की सहयोग की अपील
    काउंसिल में चर्चा के दौरान विश्व व्यापार संगठन में भारत के राजदूत ब्रजेंद्र नवनीत ने कहा ‘इस वैश्विक महामारी में जहां हर देश प्रभावित है, हमें एक वैश्विक समाधान की आवश्यकता है. हमारा प्रस्ताव एक प्रभावी वैश्विक समाधान का प्रतिनिधित्व करता है जो कि covid-19 के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य उत्पादों और टेक्नॉलोजी के विकास, उत्पादन और आपूर्ति में निर्बाध सहयोग की अनुमति देता है.’

    पत्र में सराहना
    ऑक्सफैम, मेडेक्स सेंस फ्रंटियर (MSF) एक्सेस कैंपेन एमएसएफ, पीपुल्स वैक्सीन एलायंस सहित 379 सिविल सोसाइटी संगठनों ने डब्ल्यूटीओ के सदस्यों को एक पत्र लिखा है, जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव का स्वागत किया गया है. पत्र में covid-19 के टेस्टिंग और मेडिकल प्रोडक्ट के सप्लाई और डिमांड के बीच के गैप को भरने की बात कही गई है.

    Share:

    शरीर के वजन को कैसे कम किया जा सकता है, जानियें

    Mon Oct 19 , 2020
    दोस्‍तों वर्तमान युग में बढ़ते वजन को कम अथवा नियंत्रित करना आसान काम नहीं है। इसके लिए कोशिश और लगन की जरूरत होती है। लंबे समय तक स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने से मोटापे से निजात मिलता है। हालांकि, अपनी जीवन शैली में कुछ बदलाव कर बढ़ते वजन को कम करने में गति प्रदान कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved